MADHUBANI / BISFI NEWS :
मधुबनी / बिस्फी (राकेश कुमार यादव ) :
मधुबनी जिले के बिस्फी प्रखंड क्षेत्र के परसौनी दक्षिणी पंचायत के महता टोल में राज्यसभा सांसद डॉक्टर फैयाज अहमद एवं राजद युवा प्रदेश महासचिव आसिफ अहमद ने 14 लाख 80 हजार रुपए की लागत से बनी सड़क का उद्घाटन फीता काटकर किया।
वहीं, राज्यसभा सांसद डॉक्टर फैयाज अहमद ने कहा जुबेर शाह के घर से कृष्ण मंदिर महता टोल तक 590 फीट बनाई गई है, जो पहले से बहुत जरूरत था। यहां के लोगों को परेशानी होती थी। उन्होंने कहा कि जब मैं विधायक था, तो हर एक दूसरे गांव को जोड़ने का काम किया था और आज भी हर गांव को जोड़ने का काम कर रहा हूं। मैं हमेशा समाज को जोड़ने का काम किया है।
इस मौक पर एक सभा का आयोजन प्रखंड अध्यक्ष जय जय राम यादव की अध्यक्षता में किया गया, जबकि मंच का संचालन राजद प्रखंड उपाध्यक्ष मो कामील हुसैन ने किया.
इस मौके पर जिला परिषद सदस्य मो० ताजुद्दीन, मो० खालीक, संदीप साइकिल, सरदार मेहता, राजद पंचायत अध्यक्ष जुबेर साह, प्रमोद मेहता, नीरज पासवान, मो० लुकमान, लक्ष्मण मंडल, शादाब मंजर, ललित महता, जसीम अहमद आले, मो मदनी सहित भारी संख्या में लोग मौजूद थे।