DARBHANGA / MANIGACHI / PNB NEWS :
दरभंगा / मनीगाछी :
पंजाब नेशनल बैंक, नेहरा शाखा के नए वरीष्ठ शाखा प्रबंधक के रूप में मुरारी मोहन कुमर ने मंगलवार को कार्यभार संभाल लिया है। कार्यभार संभालते ही उन्होंने बैंक के अधिकारियों, कर्मचारियों एवं बीसी के साथ बैठक की और बैंक की वस्तु स्थिति की जानकारी ली। उन्होंने सभी बीसी को खाता खोलने के साथ ही सोशल स्कीम पर विशेष ध्यान देने का निर्देश दिया। इस अवसर पर
उन्होंने बताया कि मेरा प्रयास रहेगा कि दरभंगा जोन में प्रथम स्थान पर नेहरा शाखा रहे। इसके लिए बैंक के सभी पदाधिकारी, कर्मी एवं बीसी मिलजुलकर काम करेंगे। यह मेरी प्रथम प्राथमिकता रहेगी।
इस अवसर पर विनीत कुमार, सदभूषण ठाकुर, नयन कुमार, सुमित कुमार, आकाश कुमार सहित बैंक के सभी पदाधिकारी, कर्मी एवं बीसी ने नए शाखा प्रबंधक का स्वागत किया।