MADHUBANI NEWS :
मधुबनी :
मधुबनी: भारत-पाकिस्तान के बीच उपजे तनाव और भारतीय सेना के ऑपरेशन सिंदूर के बाद भारत-नेपाल सीमा पर भी हाई अलर्ट घोषित कर दिया गया है। भारत और नेपाल की सीमा पर आने जाने वाले हर गाड़ी की सघन तलाशी ली जा रही है। बिना वैध आईडी कार्ड के किसी भी व्यक्ति को नेपाल की ओर से भारत में प्रवेश नहीं दिया जा रहा है। बॉर्डर वाले इलाकों में बड़ी संख्या में सुरक्षा बलों की तैनाती है। संदिग्धों की तलाशी के लिए मेटल डिटेक्टर और डॉग स्क्वॉयड की मदद ली जा रही है। साथ ही जम्मू कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद वर्तमान स्थिति को देखते हुए जिला में सतर्कता बरतने के संबंध में बिहार पुलिस मुख्यालय के अपर पुलिस महानिदेशक (नियंत्रण कक्ष) ने एसपी को अलर्ट किया और कई आवश्यक निर्देश भी दिए हैं। जिसके आलोक में एसपी ने जिला के महत्वपूर्ण एवं संवेदनशील स्थानों पर कड़ी सुरक्षा के दिए निर्देश दिए। साथ ही इंडो-नेपाल बॉर्डर को हाई अलर्ट पर रखा गया है और सीमा पर भी विशेष चौकसी भी बढ़ा दी गई है।
जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में पिछले महीने 22 तारीख को हुए आतंकी हमले के बाद से भारत और पाकिस्तान के बीच तनावपूर्ण माहौल बना हुआ है। मंगलवार रात को भारतीय सेना द्वारा पाकिस्तान और पाक अधिकृत कश्मीर में स्ट्राइक कर आतंकियों के ठिकानों को ध्वस्त कर दिया। इसे ऑपरेशन सिंदूर नाम दिया गया। इस ऑपरेशन के बाद दोनों देशों के बीच तनाव चरम पर पहुंच गया। भारत-नेपाल अंतराष्ट्रीय सीमा में भी आतंकियों के संभावित हमलों को लेकर सीमावर्ती क्षेत्र में सुरक्षा व्यवस्था और तेज कर दी गई है। मधुबनी जिले के भारत से सटने वाले नेपाल के सभी क्षेत्रों में सीमा की सुरक्षा करने वाली सीमा सुरक्षा बल (SSB/एसएसबी) हाई अलर्ट पर है।
- एसपी ने जिला के महत्वपूर्ण एवं संवेदनशील स्थानों पर कड़ी सुरक्षा के दिए निर्देश
सीमा चौकियों पर चौकसी बढ़ा दी गई है। नेपाल से आने और जाने वाले प्रत्येक व्यक्तियों और उनके सामानों के साथ-साथ सघन तालाशी जारी है।मंगलवार की देर रात्रि भारत ने पाकिस्तान में स्थित आतंकी ठिकानों पर करारा हमला किया है, जिसके बाद से सीमावर्ती क्षेत्रों में चौकसी और बढ़ा दी गई है। बुधवार को मधुबनी जिले से नेपाल जाने वाले मार्ग में एसएसबी जवानों की चौकसी तेज देखी गई है। फोर व्हीलर गाड़ियों के बोनट और डिग्गी की तालाशी करने के बाद ही जाने दिया जा रहा है। लोगों से उनकी पहचान करने के बाद ही आने-जाने की अनुमति दी रही है। किसी भी प्रकार का संदेह या पूरे कागजात नहीं रहने पर सीमा के इस पार से उस पार या उस पार से इस पार आने-जाने पर पाबंदी लग गई है।
आपको बता दें कि पुलिस महानिदेशक ने सांप्रदायिक सौहार्द बनाए रखने तथा राज्य की आंतरिक सुरक्षा के लिए कई बिंदुओं पर ध्यान आकर्षित किया है। इनमें रेलवे की आधारभूत संरचनाओं जैसे रेलवे स्टेशनों, महत्वपूर्ण रेल पुलों तथा रेल लाइनों की सुरक्षा के लिए व्यापक व्यवस्था करने की आवश्यक है। महत्वपूर्ण रेलवे स्टेशनों पर सभी प्रवेश द्वारों पर सुरक्षा जांच करने, व्यक्तियों तथा सामानों की फ्रिस्किंग करने, रेलवे स्टेशन में प्रवेश के द्वारों के अतिरिक्त अन्य रास्तों के प्रवेश को रोकने एवं रेल रूट पर गस्ती करने का निर्देश दिया है। चौकीदार दफादार के माध्यम से रेलवे लाइन की सुरक्षा की निगरानी रखने का निर्देश है। सभी महत्वपूर्ण संवेदनशील स्थान की सुरक्षा करने, वहां प्रवेश करने वाले प्रत्येक व्यक्ति पर निगरानी रखने, महत्वपूर्ण सरकारी संस्थाओं तथा सुरक्षा बलों के कैंप कार्यालय की सुरक्षा बढ़ाने, महत्वपूर्ण मंदिरों की सुरक्षा बढ़ाने को कहा गया है।
जिला के वल्नरेबल लोकेशन वाले स्थान पर पुलिस निगरानी तथा ग्रस्त बढ़ाने का निर्देश दिया गया है। अपर पुलिस महानिदेशक ने सभी थाना में होटल, लॉज की चेकिंग, रजिस्टर के साथ-साथ किराएदारों से संबंधित चेकिंग रजिस्टर संधारित करने, सभी होटल, लॉज, धर्मशाला, मुसाफिरखाना तथा अन्य ठहरने के स्थान की नियमित चेकिंग का भी निर्देश दिया है। सांप्रदायिक दृष्टिकोण से संवेदनशील सभी स्थलों पर निगरानी रखते हुए बल तथा दंडाधिकारी की प्रतिनियुक्ति करने संवेदनशील क्षेत्रों में पुलिस ग्रस्त बढ़ाने एवं किसी प्रकार की अफवाह का डीएम एवं पुलिस अधीक्षक द्वारा प्रेस कॉन्फ्रेंस कर खंडन करने का निर्देश दिया है। सोशल मीडिया के माध्यम से लोगों को सही तथ्यों की जानकारी देने का निर्देश दिया है।