MADHUBANI / LADANIA NEWS :
मधुबनी / लदनियां ( राम कुमार यादव ) :
मधुबनी जिले के लदनियां प्रखंड क्षेत्र कुमरखत पश्चमि पंचायत अंतर्गत मरनैया गांव के महादलित टोले में बुधवार को विशेष विकास शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में सरकार की विभिन्न योजनाओं से वंचित लोगों से आवेदन लिए गए। सरकार के निर्देश पर आयोजित इस शिविर का मुख्य उद्देश्य है कि सरकारी योजनाओं से वंचित लोग अपने शिकायत आवेदन के माध्यम से उपस्थित अधिकारियों को देंगे, जिसका निष्पादन ऑन स्पॉट किया जाएगा। निष्पादन संभव नहीं होने की स्थिति में आवेदक को प्राप्ति रसीद दी जायेगी।
यह शिविर सप्ताह में दो दिन शनिवार और बुधवार को आयोजित की जाएगी। जानकारों के अनुसार डॉ. भीमराव अम्बेडकर जयंती के अवसर पर मुख्यमंत्री के द्वारा समग्र सेवा अभियान के तहत सभी पंचायतों में क्रमवार विशेष विकास शिविर का आयोजन किये जाने की योजना का शुभारंभ किया गया है।
उक्त योजना के तहत ही प्रखंड क्षेत्र के अनुसूचित जाति व अनुसूचित जनजाति टोले के वंचित व्यक्तियों को सरकार की विकास योजनाओं का लाभ राशन कार्ड, ई-श्रमकार्ड, उज्जवला योजना, आयुष्मान भारत कार्ड, औपचारिक शिक्षा हेतु विधालय में दाखिला, प्रधानमंत्री आवास योजना, आंगनबाड़ी, वास भूमि या वासगीत पर्चा, आधार कार्ड निर्माण, कौशल विकास कार्यक्रम, हर घर नल-जल योजना, स्वयं सहायता योजना, भत्ता, मुख्यमंत्री ग्रामीण पक्की गली नाली निश्चय योजना, मनरेगा जॉब कार्ड, प्रधानमंत्री जन-धन योजना सहित वह सभी सरकारी जनसरोकारी योजनाओं के रूप में दिया जाएगा।
शिविर में फ्रेंचाइजी दिलीप दास, लाइन मैन मोहन साह, मुख्तार, विकास मित्र, टोला सेवक, मुखिया प्रतिनिधि अमर बहादुर कामत, हजारी कामत, मुकेश कुमार पासवान उपस्थित थे।