MADHUBANI / LADANIA NEWS :
मधुबनी / लदनियां ( राम कुमार यादव ) :
मधुबनी जिले के लदनियां थाना पुलिस ने दिवा गस्ती के दौरान पेट्रोल पंप झलोन के पास ईंट भट्ठा होकर भाग रहे शराब लदे बाइक सहित चालक पकड़ा गया।
थाना अध्यक्ष धनन्जय कुमार ने कहा कि एसआई बिजली कुमार हंसदा के लिखित शिकायत के आलोक में जब्त शराब लदे बाइक सहित शराब धंधेबाज के विरुद्ध कांड संख्या-141/25 अंकित कर बाइक चालक को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत मधुबनी भेज दिया गया। जब्त बाइक का रजिस्ट्रेशन नंबर बीआर07एएस-8781 है।
थानाध्यक्ष धनन्जय कुमार ने पूछने पर बताया कि एसआई बिजली कुमार हंसदा दलबल के साथ दिवा गस्ती में निकला था। उन्होंने करीब सबा तीन बजे शाम झलोन गांव में पेट्रोल पंप के पास पुलिस गाड़ी आते देख बाइक लेकर ईंट भट्ठा की ओर भागा। पुलिस खदेड़ कर बाइक चालक को पकड़ा गया। पकड़ा गया नेपाली अंग्रेजी शराब 19 बोतल एवं दस बोतल नेपाली देसी है।
पकड़ा गया शराब धंधेबाज अपना नाम 20वर्षीय बलराम सिंह बताया, जो लदनियां थाना अंतर्गत गिधवास गांव का रहने वाला है।