MADHUBANI / LADANIA NEWS :
मधुबनी / लदनियां ( राम कुमार यादव ) :
बिहार सरकार द्वारा संचालित डॉ भीमराव अम्बेडकर पखवाड़ा के तहत सरकार आपके द्वार कार्यक्रम के तहत बुधवार को जिले के लदनियां प्रखंड के बेलाही पंचायत के चरखाही टोला स्थित वार्ड संख्या-5 में अनुसूचित जाति/जनजाति टोला में विशेष विकास शिविर का आयोजन किया गया।
शिविर की अध्यक्षता प्रखंड पंचायत राज पदाधिकारी कृष्ण कुमार सिंह ने किया। शिविर में बीडीओ राकेश कुमार ठाकुर सहित अन्य पदाधिकारी व विकास मित्र रामचरित्र सदाय सहित अन्य कर्मी शिविर में उपस्थित थे।
बीपीआरओ कृष्ण कुमार सिंह ने बताया कि शिविर में जरुतमन्दों ने आवास योजना, जनवितरण, विभिन्न पेंशन सहित अन्य लाभकारी योजना से सम्बंधित आवेदन दिया।
बीडीओ राकेश कुमार ठाकुर ने शिविर में उपस्थित आवेदको को सम्बोधित करते हुए कहा कि अनुसूचित जाति एवं जनजाति से प्राप्त आवेदन जांचकर त्वरित कार्रवाई की जाएगी। अनुसूचित जाति एवं जनजाति के हित में सरकार से मिलने वाली सभी योजनाओं का लाभ दी जायेगी।