MADHUBANI / BISFI NEWS
मधुबनी / बिस्फी ( राकेश कुमार यादव ) :
मधुबनी जिले के बिस्फी प्रखंड के नूरचक चौक स्थित रॉयल विवाह भवन में राजद के बैनर तले आगामी 9 मई को आयोजित होने वाली समाजिक न्याय परिचर्चा कार्यक्रम को सफल बनाने की तैयारी युद्ध स्तरों पर जारी हैं। यह जानकारी देते हुए सांसद प्रतिनिधि सह राजद बुद्धिजीवी प्रकोष्ठ के जिलाध्यक्ष विष्णुदेव सिंह यादव ने कहा कि बिहार में समाजिक न्याय का अधिकार मिलने का सारा श्रेय श्रद्धेय कर्पूरी ठाकुर एवं राजद सुप्रीमों लालू प्रसाद यादव को जाता हैं। इसलिए पार्टी की ओर से सामाजिक न्याय यात्रा चल रही हैं। इसका मुख्य उद्देश्य सामाजिक न्याय के महत्व को समझाना ओर भाईचारा खत्म करने की साजिश को बेनकाब करना हैं।
जिलाध्यक्ष श्री यादव ने कहा कि सामाजिक न्याय परिचर्चा के विधानसभा स्तरीय कार्यक्रम की सफलता को लेकर लगातार नए पुराने समाजवादी नेताओं कार्यकर्ताओं से संपर्क साधा जा रहा हैं। उन्होंने कहा कि एक दिवसीय सामाजिक न्याय परिचर्चा कार्यक्रम में राज्यसभा सांसद सह पूर्व विधायक डॉ फैयाज अहमद, राष्ट्रीय प्रवक्ता प्रो नवल किशोर यादव, पूर्व विधायक भोला यादव, विधायक चंद्रहास चौपाल, पूर्व विधायक मो इकबाल एवं पूर्व एमएलसी प्रत्याशी गोपी किशन के अलावे दर्जनों वरिष्ट नेता संबोधित करेंगे, साथ ही इस कार्यक्रम में बिस्फी विधान सभा के राजद के सभी प्रकोष्ठ के प्रखंड एवं बूथ स्तरीय सक्रिय राजद के कार्यकर्ता के अलावे सभी पंचायत अध्यक्ष भी रहेंगे।