MADHUBANI / RAHIKA NEWS :
मधुबनी / रहिका ( धर्मेंद्र कुमार यादव ) :
मधुबनी जिले के रहिका थाना पुलिस ने न्यायालय द्वारा निर्गत अधिपत्र क़े आधार पर एक अभियुक्त को थाना क्षेत्र क़े ग्राम पोखरौनी से मो रहमान क़े पुत्र मो० कादिर को गिरफ्तार कर लिया है।
इस बाबत रहिका थाना अध्यक्ष ने जानकारी देते हुए बताया की गिरफ्तार अभियुक्त न्यायालय से फरार चल रहा था। उनके विरुद्ध माननीय न्यायालय से निर्गत कुर्की क़े आधार पर अभियुक्त को गुप्त सुचना क़े आधार पर गिरफ्तार किया गया है। गिरफ्तार अभियुक्त को न्यायिक हिरासत मे लेने हेतु व्यवहार न्यायालय मधुबनी भेज दिया गया है।

