MADHUBNANI / BABUBARHI / BDO NEWS :
मधुबनी / बाबूबरही :
बिहार महादलित विकास मिशन के तहत बुधवार को जिले के बाबूबरही प्रखंड क्षेत्र के घोंघौर, बेला सतघारा, पचरुखी, बसहा, धमौरा सहित दस पंचायत के अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति टोला में विकास योजनाओं के आच्छादन हेतु विशेष विकास शिविर का आयोजन किया गया।
इसकी जानकारी देते हुए प्रखंड विकास पदाधिकारी राधा रमन मुरारी ने बताया कि उन टोलो में आधारभूत संरचना के विकास सहित अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति परिवारों को नियम अनुसार सरकारी योजनाओं के लाभ से अच्छादित्य करना सरकार की प्राथमिकता रही है।
अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति परिवार को सरकारी योजनाओं के लाभ से अच्छादित करने के लिए अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति टोले में विशेष विकास शिविर का आयोजन प्रखंड भर में किया जा रहा है।
इस कार्यक्रम के तहत उज्ज्वला योजना, आंगनबाड़ी, जन्म एवं मृत्यु प्रमाण पत्र, आधार कार्ड, आयुष्मान भारत कार्ड, प्रधानमंत्री आवास योजना, बिजली, नल जल योजना सहित 22 योजनाओं की बारे में जानकारी दिया गया। जो लोग इस तरह के योजनाओं के लाभ से अभी तक वंचित है, उन्हें लाभ दिलाने की बात कही गई।