MADHUBANI NEWS :
मधुबनी :
मधुबनी जिला पदाधिकारी अरविन्द कुमार वर्मा की अध्यक्षता में समाहरणालय सभाकक्ष में खरीफ विपणन मौसम 2024-25 अंतर्गत सीएमआर आपूर्ति एवं रबी विपणन मौसम 2025-26 अंतर्गत गेंहू अधिप्राप्ति की समीक्षा बैठक संपन्न हुई, जिसमे सभी प्रखंडों के सहकारिता प्रसार पदाधिकारी, कार्यपालक सहायक एवं संबंधित राइस मिलर के साथ-साथ जिला सहकारिता पदाधिकारी एवं जिला प्रबंधक, एसएफसी उपस्थित रहे।
जिला सहकारिता पदाधिकारी द्वारा बताया गया कि कुल अधिप्राप्त धान के विरुद्ध 74.81% सीएमआर की आपूर्ति की जा चुकी है एवं रबी विपणन मौसम (2025-26) अंतर्गत गेंहू की अधिप्राप्ति कार्य की जा रही है।
ज़िला पदाधिकारी द्वारा सीएमआर आपूर्ति की धीमी गति पर कड़ी नाराजगी व्यक्त करते हुए सभी सहकारिता प्रसार पदाधिकारी एवं राइस मिलर को यथाशीघ्र शत-प्रतिशत सीएमआर आपूर्ति करने हेतु निदेशित किया गया।
जिला सहकारिता पदाधिकारी एवं जिला प्रबंधक, राज्य खाद्य निगम को निदेशित किया गया कि प्रतिदिन समीक्षा करते हुए निर्धारित अवधि 15.06.2025 के अंदर शत प्रतिशत सीएमआर आपूर्ति कराना सुनिश्चित कराएँगे।
ज़िला पदाधिकारी द्वारा उपस्थित सभी पदाधिकारियों को निदेशित किया गया कि सभी समितियों को सक्रिय कर गेंहू अधिप्राप्ति में तेजी लाते हुए विभाग द्वारा निर्धारित लक्ष्य प्राप्त करना सुनिश्चित करेंगें।