MADHUBANI / JAINAGAR / SSB NEWS
मधुबनी / जयनगर :
मधुबनी जिले में भारत-नेपाल सीमा पर लगातार हो रही नशीली दवाइयों की तस्करी को ध्यान में रखते हुए 48वीं वाहिनी सशस्त्र सीमा बल, जयनगर द्वारा चलाए जा रहे सतत अभियानों के तहत दिनांक 07 मई 2025 को एक बड़ी सफलता प्राप्त हुई है। यह कार्रवाई भारत-नेपाल सीमा चौकी कमला के जिम्मेवारी क्षेत्र अंतर्गत की गई।
विवेक ओझा, उप कमांडेंट (प्रचालन) की गुप्त सूचना के आधार पर कार्यवाही करते हुए समवाय प्रभारी कमला के निर्देशन में बिहार पुलिस के साथ एक विशेष संयुक्त गश्ती अभियान के दौरान अचानक की गई कारवाई में भारत-नेपाल सीमा स्तंभ संख्या-270/15 से लगभग 1.4 किमी भारत की ओर स्थित पटना गड्डी चौक पर एक भारतीय तस्कर को भारी मात्रा में प्रतिबंधित नशीली दवाइयों और अन्य सामग्रियों के साथ गिरफ्तार किया गया।
गिरफ्तार व्यक्ति की पहचान रितेश कुमार सिंह (पिता का नाम – रविंद्र प्रसाद सिंह, निवासी – ग्राम छतौनी, थाना – बसोपट्टी, जिला – मधुबनी, बिहार, उम्र – 28 वर्ष) के रूप में हुई है।
जब्त की गई सामग्री का विवरण इस प्रकार है :-
1). नशीली दवाइयाँ :
विभिन्न प्रकार की कफ सिरप – 2764 बोतलें (100ml प्रति बोतल)
नशीली टैबलेट्स – 88,615 गोलियाँ (एस्पासमो प्रोक्सीवोंन प्लस, निट्रोसन 10, आई-पाम 10 आदि)
पेंटाज़ोसिन इंजेक्शन – 4600 इंजेक्शन
2). अन्य सामग्री :
भारतीय मुद्रा – ₹1,64,690/-
नेपाली मुद्रा – ₹1,500/-
चार्जेबल ओला S1X स्कूटी (ब्लैक एवं रेड रंग)
बजाज प्लेटिना 100 इस मोटरसाइकिल (रेड रंग)
दो मोबाइल फोन – रेडमी नोट 12 प्रो 5G और रेडमी नोट 9 प्रो मैक्स (एयरटेल एवं नेपाली सिम सहित)
गिरफ्तार व्यक्ति एवं जब्त सामग्री को विधिसम्मत अग्रिम कार्रवाई हेतु संबंधित थाना को सुपुर्द कर दिया गया है।
इस बाबत गोविंद सिंह भंडारी, कमांडेंट, 48वीं वाहिनी, जयनगर ने इस साहसिक कार्रवाई के लिए टीम की सराहना की और कहा कि “भारत-नेपाल सीमा पर नशीली दवाइयों सहित सभी प्रकार की तस्करी रोकने हेतु सशस्त्र सीमा बल पूरी तरह सजग एवं प्रतिबद्ध है। इस प्रकार की कार्यवाहियां भविष्य में भी निरंतर जारी रहेंगी, जिससे सीमा क्षेत्र में होने वाली अवैध गतिविधियों पर पूर्ण नियंत्रण सुनिश्चित किया जा सके। देश की सुरक्षा और अखंडता बनाए रखने हेतु हर आवश्यक प्रयास किए जाते रहेंगे।