MADHUBANI / ANDHRATHADI NEWS :
मधुबनी / अंधराठाढ़ी :
मधुबनी जिले के अंधराठाढ़ी प्रखंड के बसवा गांव निवासी डॉ० रासलाल यादव पूर्व अध्यक्ष बिहार विद्यालय सेवा बोर्ड व ललिता यादव के पुत्र एवं समाजसेवी राहुल यादव के छोटे भाई रोहित यादव व रेणु यादव की पुत्री रीतिका यादव ने काउंसिल फॉर द इंडियन स्कूल सर्टिफिकेट एग्जामिनेशन (सीआइएससीइ) की ओर से जारी किये गये 10वीं के बोर्ड रिजल्ट में 99.4 प्रतिशत अंक प्राप्त कर बिहार टॉपर बनी है। कार्मेल हाई स्कूल पटना की छात्रा रीतिका ने यह साबित कर दिया है कि मेहनत और लग्न से किया हुआ कार्य कभी व्यर्थ नहीं होती है। रीतिका यादव ने यह उपलब्धि हासिल कर प्रखंड, जिला ही नहीं बल्कि अपने परिवार का मान सम्मान बढ़ाया है। रीतिका को मिली इस सफलता पर गांव से लेकर पटना में खुशी का माहौल बना हुआ है। वहीं बधाई देने वालों का तांता लगा हुआ है।
बताते चलें कि रोहित यादव व रेणु यादव के पुत्र एवं रितिका यादव के भाई रोहन ने भी 10वी 2020 की परीक्षा में बिहार में प्रथम स्थान प्राप्त किया था। रीतिका को मिली इस सफलता पर दादा डॉ० रासलाल यादव एवं दादी ललिता यादव, चाचा राहुल यादव, चाची चारु यादव सहित पूरे परिवार फूले नहीं समा रहे हैं। रीतिका यादव ने सफलता का पूरा श्रेय अपने माता को दिया, जिन्होने स्वयं एक ट्यूटर के रूप मे मार्गदर्शन दिया। वे हमेशा डेली रुटीन का एक पार्ट समझ कर परीक्षा की तैयारी की है। शिक्षक के नोट्स से परीक्षा की तैयारी बेहतर ढंग से कर पायी। इसके साथ ही प्रतिदिन छह से सात घंटे खुद से पढ़ाई करती थी।