MADHUBANI / MADHWAPUR NEWS :
मधुबनी / मधवापुर :
मधुबनी जिले के मधवापुर प्रखंड के साहरघाट दक्षिणी पंचायत के वार्ड संख्या 5 से 7 तक बिजली के जर्जर व नीचे की ओर लटके तार हादसे को आमंत्रित कर रहा हैं, जबकि इन दोनों वार्ड में सैकड़ों लोगों के घरों में विद्यूत आपूर्ति की जाती है। खास बात रोजाना सैकड़ों बच्चे स्कूल और कोचिंग इसी रास्ते से जाते है। इन जर्जर व लटके तारों के कारण हमेशा दुर्घटना की आशंका बनी रहती है। ग्रामीण पलटू साह, गोपाल साह, वीरेंद्र साह, राम नारायण साह, जितेंद्र मंडल, सरोज साह, सत्यम मंडल, अमृति देवी, विवेक साफी, दाना देवी समेत अन्य बताया कि वर्षों से इसी तरह जर्जर व नीचे की ओर झूल रही है, जो हम लोगों से महज एक से डेढ़ फिट की ऊंचाई पर है। अभी आंधी- तूफान का मौसम चल रहा है। कभी भी कोई बड़ा हादसा हो सकता है। इससे पूर्व भी तार टूटकर गिरने से एक व्यक्ति की मौत हो चुका है।
घटना के बाद विभाग हरकत में आई और खानापूर्ति के लिए पोल गाड़ दिया, किन्तु जर्जर व लटके तार को ठीक नहीं किया। समस्या जस की तस बनी हुई है। लोगों ने आक्रोश व्यक्त करते हुए कहा कि विभाग द्वारा बिजली बिल समय से लिया जाता है, लेकिन विभाग इसकी व्यवस्था में अब तक कोई सुधार नहीं हुआ है। लोगों ने विद्युत विभाग के प्रोजेक्ट से लटके जर्जर बिजली तारों को जल्द से जल्द बदलकर क्षेत्र में घटित होने वाली दुर्घटनाएं रोकने की मांग की है। इधर साहरघाट बाजार स्थित दुर्गा मंदिर के समीप एक पोल पूरी तरह क्षतिग्रस्त है, जिससे कभी भी अप्रिय घटना घट सकती है। क्योंकि बाजार में सैकड़ों दुकान है और हजारों ग्राहक रोजाना सामान खरीदारी करने पहुंचते है, लेकिन विभाग मूकदर्शक बने बैठे है।
इस बाबत विद्युत कनीय अभियंता सुनील कुमार ने बताया कि जर्जर व लटके तार बदले की स्वीकृति मिल गई है। संवेदक को जल्द जर्जर तार बदलने का निर्देश दिया गया है। बहरहाल बिजली विभाग की लचर व्यवस्था की पोल रोजाना खुलती रहती है। अब देखना होगा कि विभाग उपभोक्ताओं को कब तक बेहतर सुविधाएं प्रदान कर पाते है?