MADHUBANI / JAINAGAR NEWS :
मधुबनी / जयनगर :
मधुबनी जिला के जयनगर के बेला बांध के समीप मेन रोड में श्री श्री 108 श्री विष्णु महायज्ञ का आयोजन किया जायेगा। इसी को लेकर श्री श्री 108 श्री विष्णु महायज्ञ समिति बेला बांध चौक जयनगर के अध्यक्ष पूर्व मुखिया सह बेलही पश्चिम पंचायत के पैक्स अध्यक्ष मदन यादव, सचिव देवेन्द्र यादव, बेलही दक्षिणी पंचायत के सरपंच प्रतिनिधि शम्भू महतो, समाजसेवी बृज किशोर यादव सहित अन्य ने बताया कि श्री श्री 108 श्री विष्णु महायज्ञ बेला बांध चौक के समीप आयोजन होने जा रहा है।
यह कार्यक्रम 8 मई से 18 मई तक आयोजन किया जायेगा। 8 मई के सुबह में भव्य कलश शोभायात्रा निकाली जायेगी। साथ ही उन्होंने कहा कि यज्ञ कर्ता महंथ राम बिहारी दास (उड़ीया बाबा) दिगम्बर अखाड़ा हरिओम बाबा के द्वारा किया जाएगा, साथ ही हवन एवं पूजन के लिए वैदिक मंत्र के सुप्रसिद्ध आचार्य बनारस से आयेंगे। प्रसिद्ध रामलीला मंडली अयोध्या, प्रसिद्ध कथा वाचक वृन्दावन के द्वारा शानदार प्रस्तुति सह मशहूर लोक गायिका द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजन सहित बच्चों के मनोरंजन हेतू मीना बाजार, मौत कुँआ, ब्रेक डान्स, टावर झूला में लगाया जाएगा। साथ ही महायज्ञ की तैयारी एवं पंडाल निर्माण कार्य अंतिम चरण पर चल रही है। उन्होंने जयनगर सहित जिलावासियों को इस महायज्ञ को सफल बनाने में तन-मन-धन से सहयोग करने की अपील किया है।
बता दें कि इस धार्मिक अनुष्ठान कार्यक्रम से मंगल कामना, सर्व कल्याण, विश्व मे शांति स्थापित हो साथ ही व्यापार में बढ़ोतरी, विश्व मे शांति, मुल्क की तरक्की, आपसी भाई चारा, प्रेम सद्भाव, विपदाओं से बचाव को लेकर यह श्री श्री 108 श्री विष्णु महायज्ञ का आयोजन किया गया है।