MADHUBNANI / LADANIA NEWS :
मधुबनी/लदनियां ( राम कुमार यादव ) :
लोहिया स्वच्छता अभियान के तहत जिले के लदनियां प्रखंड क्षेत्र में कार्यरत सभी स्वच्छता कर्मियों की समस्या निदान करने की मांग। स्वच्छता कर्मियों ने बताया कि हम लोगों के पास सुरक्षा कीट नहीं है। लोगों ने बताया कि खटारा पैडल रिक्शा तथा ई-रिक्शा की मरम्मती तथा कर्मियों की लंबित मानदेय की भुगतान नहीं हो रहा है। स्वच्छता कर्मी सुबह से लेकर 10बजे तक घर-घर जाकर कचड़ा का उठाव करता है। कचड़ा के गंदी बदबू से कई सांक्रामक बिमारी होने की संभावना रहती है। स्वच्छता कर्मियों का कहना है कि जब स्वच्छता कर्मियों का चयन हुआ था। उसी समय पंचायत की ओर से डस्टबिन, पैडल रिक्शा, ई-रिक्शा तथा स्वच्छता कीट दिया गया था।
डेढ़ दो साल बीत जाने के बाद भी अभी तक कर्मी को स्वच्छता कीट नहीं मिला है। हाथ में ग्लब्स तथा मुंह में माक्स लगाए बिना कचरा उठाव करने की मजबूरी है, जिस कारण घायल होने की संभावना बनी रहती। स्वच्छता कर्मियों को लगभग साल दो साल पहले मिला स्वच्छता कीट बेकार हो गया है।
लोगों ने सरकार से बकाया मानदेय भुगतान करने एवं मानदेय में वृद्धि करने की भी मांग किया है। प्रखंड क्षेत्र के कुछ स्वच्छता कर्मियों ने नाम नहीं छापने के शर्त पर बताया कि पंचायत के मुखिया का कहना है कि पंचायत में योजना चला कर कमाई किया जाएगा। स्वच्छता कर्मियों को मानदेय भुगतान कर क्या मिलेगा, साथ ही कौन कौन स्वच्छता कर्मी काम करता हमें सब मालूम है।