MADHUBANI / JAINAGAR NEWS :
मधुबनी/जयनगर : मधुबनी जिले के जयनगर प्रखंड सचिव भाकपा-माले, जयनगर भूषण सिंह के द्वारा व्हाट्सएप के माध्यम से जिला पदाधिकारी मधुबनी अनुमंडल पदाधिकारी जयनगर प्रखंड विकास पदाधिकारी जयनगर को भेजे गए आवेदन में उन्होंने कहा कि अनुमंडल मुख्यालय जयनगर के हाईस्कूल मैदान के बगल में वर्ष 2008 में खेल विभाग के द्वारा करिब 1’48’00000(1 करोड़ 48 लाख रूपया) के लागत से निर्माणाधीन जर्जर इंडो गेम्स भवन का पूनः भवन निर्माण विभाग के द्वारा करिब 34 लाख के लागत से कई दिनों से मरम्मत कि कार्य कराई जा रही है।

- अनियमितता पर जांचोपरांत आवश्यक कार्रवाई करने की डीएम-एसडीओ एवं बीडीओ से भाकपा-माले ने की मांग
मरम्मत कार्य में संवेदक के द्वारा भवन के दिवारों पर पुराने प्लास्टर के उपर व पुराने खिड़की को रंगाई करने के अलावे कई प्रकार के कार्यो में व्याप्त अनियमितता देखा जा रहा है, जो गुणवत्तापूर्ण नहीं होने के कारण बहुत कम दिनों ही अपना रूप में बदलाव हो जाता है, जो जांचोपरांत कई अनियमितताएं सामने आ सकती है।
उन्होंने कहा कि वर्ष 2008 में इंडो गेम्स भवन गुणवत्तापूर्ण निर्माण नही होने के कारण निर्माणाधीन रहा है, जो भवन आज तक किसी प्रसाशनिक/विभाग को सुपुर्द नही किया गया है। हाईस्कूल के पदेन अध्यक्ष खजौली विधानसभा के विधायक अरुण शंकर प्रसाद है और उन्हीं के क्षेत्राधिकार में खेल मैदान व इंडो गेम्स भवन है। इसे जिलाधिकारी मधुबनी अनुमंडल पदाधिकारी जयनगर प्रखंड विकास पदाधिकारी जयनगर से अपने स्तर से जांचोपरांत कठोर कार्रवाई करने कि मांग किया गया।