SAMASTIPUR NEWS :
समस्तीपुर : समस्तीपुर जिले के एनजीओ संघ बिहार सह प्रगति आदर्श सेवा केंद्र दूधपूरा समस्तीपुर के सचिव चर्चित अधिवक्ता संजय कुमार बबलू सहित ब्लड फोर्स समस्तीपुर के दिवाकर यादव राहुल कुमार एवं राजा यादव को उत्तर प्रदेश राज्य के सोनभद्र जिले के दुद्धी नगर में प्रगति फाउंडेशन के द्वारा सम्मानित किया गया। मौके पर सोनभद्र के विधायक भूपेश चौबे के द्वारा कई राष्ट्रीय स्तर के समाजसेवियों की उपस्थिति में मेडल एवं मोमेंटो और प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया।
बताते चले कि श्री संजय 15 साल की उम्र से ही विभिन्न सारे सामाजिक कार्यों को राष्ट्रीय स्तर पर अंजाम देते रहे हैं। पूर्व में भी इन्हें कई अंतर्राष्ट्रीय एवं राष्ट्रीय सम्मान से सामाजिक कार्यों के लिए सम्मानित किया जा चुका है। उत्तर प्रदेश के सोनभद्र जिले में सम्मान मिलने पर समस्तीपुर जिले के सामाजिक संगठन के पदाधिकारी अधिवक्तागण एवं समाज के अन्य तबके के लोगों ने बधाई प्रेषित करते हुए कहा है कि काम को सम्मान मिला है।
अधिवक्ता संजय ने सम्मान मिलने के बाद मीडिया कर्मियों को संबोधित करते हुए कहा यह सम्मान मैं उन सभी लोगों को समर्पित करता हूं, जो समाज सेवा के क्षेत्र में मेरे मनोबल को बढ़ाते हैं और उनके प्रोत्साहन से स्वार्थ परायणता मेरे जीवन में आने से परहेज करती है।