MADHUBANI / JAINAGAR/ SSB NEWS :
मधुबनी/जयनगर : मधुबनी जिले में भारत-नेपाल सीमा पर तैनात 48वी वाहिनी, एसएसबी, जयनगर मुख्यालय के हरने कैंप स्थित डी समवाय से करीब 200 मीटर भारत-नेपाल सीमा की दिशा में, सीमा स्तंभ संख्या-280/23 से भारत की ओर, एसएसबी कैंप हरने से चेक पोस्ट संख्या-49 को जाने वाली सड़क के उत्तर दिशा में पराल से बने मवेशियों के घर में आग लग गई। घटना की सूचना मिलते ही 48वीं वाहिनी, सशस्त्र सीमा बल, जयनगर की सीमा चौकी हरने के जवानो ने अग्निशमन यंत्रों के साथ मौके पर पहुंच कर अग्निशमन विभाग, पुलिस विभाग तथा ग्रामीणों के सहयोग से आग पर सफलतापूर्वक काबू पाया गया।प्रारंभिक जांच में किसी प्रकार की जनहानि या पशुहानि की सूचना नहीं मिली है। आग जिस घर में लगी, वह राज कुमार यादव (पिता का नाम-राम बालक यादव), निवासी ग्राम-हरने का बताया गया है। यह घर मवेशी बांधने एवं घास/पराल रखने हेतु उपयोग में लिया जाता था। आग लगने के कारणों की पुष्टि अब तक नहीं हो पाई है। मामले की जांच जारी है।
इस बाबत गोविंद सिंह भंडारी, कमांडेंट, 48वीं वाहिनी, सशस्त्र सीमा बल, जयनगर ने अपने जवानों की त्वरित कार्रवाई और बहादुरी की सराहना करते हुए कहा कि एसएसबी न केवल सीमा सुरक्षा में बल्कि आपदा प्रबंधन और नागरिक सहयोग में भी अग्रणी भूमिका निभा रही है। उन्होंने सीमा चौकी हरने के जवानों की तत्परता और साहसिक कार्य की प्रशंसा की और भविष्य में इसी प्रकार जनसेवा और राहत कार्यों में सक्रिय भूमिका निभाने के निर्देश दिए।
सशस्त्र सीमा बल राष्ट्र सेवा और सुरक्षा के लिए सदैव तत्पर है।