MADHUBANI / JHANJHARPUR/ CRICKET NEWS :
मधुबनी/झंझारपुर : मधुबनी जिले के झंझारपुर के ऑलराउंडर सापेक्ष संजय का चयन जिला क्रिकेट टीम में हुआ है। इस बाबत जिला क्रिकेट संघ के सुरेंद्र नारायण सिंह ने कहा है कि सापेक्ष संजय झंझारपुर के हटाढ़ रुपौली गांव निवासी वएवं सेवानिवृत्त प्रधानाध्यापक दंपति लक्ष्मण लाल कर्ण एवं जयंती देवी का पौत्र हैं। इनके पिता संजय कर्ण पत्रकार हैं, वहीं माता श्वेता कर्ण समाजसेवी हैं। सापेक्ष डॉन बॉस्को कॉन्वेंट स्कूल झंझारपुर आरएस में 10वीं का छात्र है। सापेक्ष संजय दाएं हाथ का बेहतरीन बल्लेबाज व फिरकी गेंदबाज हैं। सापेक्ष ललित कर्पूरी स्टेडियम में स्थापित हेम चंद्र स्पोर्ट्स क्लब में कोचिंग करता है।
इस बाबत सुरेन्द्र नारायण सिंह ने कहा कि सापेक्ष संजय का चयन श्यामल सिन्हा अंडर-16 टूर्नामेंट के लिए जिला क्रिकेट टीम में हुआ है। वहीं झंझारपुर से बैट्समैन के रूप में अनुज कुमार सिंह का भी चयन हुआ है। जिला क्रिकेट टीम में चयन होने पर दोनों खिलाड़ी को दर्जनों लोगों में हर्ष व्याप्त है।