MADHUBANI / BISFI NEWS :
मधुबनी/बिस्फी : मधुबनी जिले के बिस्फी प्रखंड के प्राथमिक विद्यालय हिंदी परसौनी, केरवार, सोहांस, मध्य विद्यालय औंसी बभंनगामा सहित कई प्रारंभिक विद्यालयों में अध्यनरत छात्र-छात्राओं के बीच नि:शुल्क पाठ्य-पुस्तक का वितरण शनिवार को समारोह पूर्वक किया गया। पुस्तक वितरण की शुरुआत करते हुए बीईओ विमला कुमारी ने कहा कि सभी स्कूलों को आवश्यक पाठ्य पुस्तक उपलब्ध करा दी गई है। विद्यालय प्रधान को पुस्तक प्रत्येक छात्र तक ससमय व्यवस्थित ढंग से पहुंचने का निर्देश दिया गया है।
इसको लेकर विशेष अभियान चलाए जा रहे हैं। पुस्तक वितरण समारोह में छात्रों के अभिभावक को आमंत्रित भी किया गया था।
इस मौके पर विद्यालय शिक्षा समिति के सदस्य भी उपस्थित थे, ताकि पुस्तक वितरण प्रक्रिया में पारदर्शिता बनी रहे।
इस अवसर पर शिक्षक संघ के जिला उपाध्यक्ष मो. नूर आलम, एचएम पवन कुमार, शालिनी कुमारी, शीला कुमारी, रंजू कुमारी, रत्ना कुमारी, विनोद साफी भी उपस्थित थे।