MADHUBANI / BISFI NEWS :
मधुबनी/बिस्फी : मधुबनी जिले के बिस्फी प्रखंड क्षेत्र के सिमरी पंचायत के दुबियाही गांव में शनिवार को महावीर झंडा पूजा शुरू हुई, जो 7 मई तक चलेगी।
इस मौके पर नवयुवक महावीर झंडा पूजा समिति द्वारा भव्य कलश शोभा यात्रा निकाली गई। कलश शोभा यात्रा दर्जनों पंडित की उपस्थिति में निकाली गयी। 151 कन्याओं ने पूजा स्थल से लेकर गांव का भ्रमण करते हुए कपिलेश्वर स्थान स्थित तालाब में पवित्र जल भरकर वेद मंत्र उच्चारण के साथ पूजा स्थल पर कलश स्थापित किया। हर हर महादेव, जय श्रीराम, हनुमान जी की जय की जयकारे से पूरा क्षेत्र भक्तिमय हो गया।
इस मौके पर समिति के अध्यक्ष लाल बाबा ने कहा कि श्रद्धालुओं को ठहरने के लिए उत्तम व्यवस्था की गई है। वहीं सांस्कृतिक कार्यक्रम सहित का भी आयोजन किया गया है।
वहीं मेला का उद्घाटन पर राजसभा सदस्य डॉ. फैयाज अहमद, राजद बुद्धिजीवी प्रकोष्ठ के जिलाध्यक्ष विष्णु देव सिंह यादव, पंचायत के मुखिया सुधीर कुमार यादव, सरपंच हीरालाल यादव, अरुण कुमार यादव, समिति के अध्यक्ष श्रीलाल बाबा सहित कई लोग उपस्थित थे।