MADHUBANI / BISFI NEWS :
मधुबनी/बिस्फी : मधुबनी जिले के बिस्फी प्रखंड में डॉ० आंबेडकर समग्र सेवा अभियान के तहत प्रखंड क्षेत्र के जफरा, औंसी दक्षिणी, रघेपुरा, नाहस उत्तरी, रघौली, तीसी नरसाम दक्षिणी एवं नूरचक के अनुसूचित जाति अनुसूचित जनजाति के मोहल्ले में शनिवार को विशेष विकास शिविर का आयोजन किया गया।
इस मौके पर बीडीओ बसंत कुमार सिंह, आरडीओ नेहा कुमारी, बीपीआरओ शेखर कुमार, बीईओ विमला कुमारी, पीओ जीवन चंद्रा, मिथिलेश कुमार कामत ने लोगों की समस्याएं सुनकर उसका निष्पादन भी किया। कई वृद्धों ने कहा कि चार सौ की राशि बहुत कम है, पेंशन की राशि बढ़ायी जाए।
प्रखंड कल्याण पदाधिकारी मो० सैफुल्लाह ने दलित महादलित समुदाय से अपने अधिकारों के प्रति जागरूक होने को कहा। उन्होंने कहा कि सरकार दलित महादलितों के लिए 22 तरह की योजनाएं चला रही है। सरकार का यह प्रयास है कि शिविर के माध्यम से योजनाओं का क्रियान्वयन एवं निष्पादन मौके पर ही किया जाए, लेकिन शिक्षा और जागरूकता के अभाव के कारण योजनाओं का शत प्रतिशत लाभ नहीं मिल पाता है।
इस मौके पर वकील राम, मीरा कुमारी, नेहा कुमारी, अनिल राम, हीरा देवी, महेश साफी, चंदन कुमार, अरविंद कुमार भी उपस्थित थे।
