MADHUBANI / JHANJHARPUR NEWS :
मधुबनी/झंझारपुर : मधुबनी जिले के झंझारपुर अनुमंडल के संत दमरीदास कुटी पर विश्व कल्याण को लेकर महंथ बलराम दास व डुमरियाही संत समाज के संयोजन में नौवां सद्गुरु कबीर सद्ज्ञान महायज्ञ का आयोजन किया गया।
इस अवसर पर संत सम्मेलन और महाभंडारे का भी आयोजन किया गया।
महायज्ञ के आकर्षण प्रयागराज से आए मुख्य अतिथि एवं महान संत धर्मेंद्र साहब के ज्ञान भरी वाणी सुनकर उपस्थित संत जन जय-जय कर उठे। महंथ बलराम दास ने कहा कि वर्तमान परिदृश्य में जिस तरह का सामाजिक वातावरण तैयार हो रहा है। उसमें संत कबीर के विचार अधिक प्रसांगिक हो गये हैं। इस अवसर पर साध्वी हीरा, मीरा और राधा ने संत कबीर के वाणी को अपना स्वर देकर वातावरण भक्तिमय बना दिया।
इस कार्यक्रम के सफल संचालन में संत रामनारायण, भोला यादव, प्रीतमलाल मंडल, रामप्रसाद ठाकुर, रामप्रीत ठाकुर, भुनाई मंडल, भगवानी यादव, रामचंद्र यादव, रामेश्वर दास एवं शंकर मंडल की भूमिका महत्वपूर्ण थी।