MADHUBANI / JHANJHARPUR NEWS :
मधुबनी/झंझारपुर : मधुबनी जिले के झंझारपुर प्रखंड के सिमरा गांव स्थित डॉ. धरनीधर दास उर्फ प्रोफेसर दास बाबू की प्रथम पुण्यतिथि समारोहपूर्वक मनाई गई। समारोह में उनके व्यक्तित्व और कृतित्व पर विस्तार से चर्चा की गई। कार्यक्रम की शुरुआत उनके चित्र पर माल्यार्पण एवं पुष्प अर्पित कर की गई।
उन्हें श्रद्धांजलि देते हुए पूर्व जिलाध्यक्ष राघवेंद्र लाल दास ने कहा कि धरनीधर बाबू जीवन पर्यंत समाजसेवा से जुड़े रहे। सिमरा गांव में चित्रगुप्त मंदिर और प्रतिमा स्थापित की. वे जहानाबाद के एस.एस. कॉलेज के पूर्व प्राध्यापक और मनोवैज्ञानिक विभाग के अध्यक्ष रह चुके थे। पिछले वर्ष 100 वर्ष की उम्र में उनका निधन अपने पैतृक निवास स्थान सिमरा में हो गया था।
इस पुण्यतिथि समारोह में शशि शेखर दास, हिमांशु शेखर दास, गोपाल चंद्र दास, राघवेंद्र लाल दास, निवेदिता दास, शीला दास, उषा रानी समेत अन्य उपस्थित थे।