MADHUBANI / POLICE NEWS :
मधुबनी : मधुबनी नगर थाना परिसर में ही बीते शुक्रवार की शाम नगर थाना के एक पुलिस के साथ अभ्रद व्यवहार व धक्का-मुक्की करने के आरोप में गिरफ्तार युवक माधव झा को शनिवार को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया। मामले के अनुसंधानकर्ता रानी कुमारी ने एसीजेएम प्रथम सह प्रभारी सीजेएम तेज कुमार प्रसाद की न्यायालय में पेश किया था, जहां न्यायिक हिरासत में लेते हुए उसे जेल भेज दिया गया।
विदित हो कि बीते शुक्रवार को सूचना पर डायल 112 पुलिस ने भच्छी उत्तरवारी टोल में हुई दो पक्षों के बीच विवाद को लेकर माधव झा को थाना पर पूछताछ के लिए लाया था, लेकिन वह थाने से भागने लगा। जब उसे रोका गया, तो थाना परिसर में ही पुलिस से उठा-पटक करने लगा। घटना को लेकर पु.अ.नि. उपेन्द्र कुमार सिंह ने थाना में सरकारी कार्य में बाधा पहु्ंचाने का आरोप लगाते हुए प्राथमिकी दर्ज करायी थी। अनुसंधान के क्रम में यह बात सामने आयी कि गिरफ्तार युवक माधव झा का आपराघिक इतिहास रहा है। उस पर लूट व चोरी सहित कई घटना में नगर थाना में तीन व राजनगर थाने में दो मामले दर्ज है।