MADHUBANI NEWS :
मधुबनी ( किशोर कुमार महतो ) :
रात्रि प्रहरी संघ के बैनर तले मधुबनी जिला के विद्यालयों में कार्यरत सैकड़ों रात्रि प्रहरियों ने संघ के जिलाध्यक्ष उपेन्द्र कुमार के नेतृत्व में जिला शिक्षा पदाधिकारी कार्यालय के सामने प्रदर्शन किया और इससे संबंधित मांग पत्र डीईओ के नाम कार्यालय के बड़ा बाबू को सौंपा।
जिलाध्यक्ष उपेन्द्र कुमार ने बताया कि मधुबनी जिले के उत्क्रमित उच्च माध्यमिक विद्यालयों में कार्यरत्त रात्रि प्रहरियों का मानदेय वर्षों से बकाया है एवं इससे संबंधित विद्यालय के प्रधानाध्यापको के द्वारा कई बार बिल विपत्र कार्यालय में जमा किया जा चुका है। इसके बाबजूद भी अभी तक रात्रि प्रहरियों का मानदेय लंबित है, जिससे रात्रि प्रहरियों की आर्थिक स्थिति दयनीय बनी हुई है। उपेन्द्र कुमार ने चेतावनी देते हुए कहा कि विभाग के द्वारा जल्द मानदेय भुगतान नहीं करने के स्थिति में प्रदर्शन तेज किया जायेगा।
इस मौके पर राम पुकार यादव, मंगल मल्लिक, राम प्रसाद दास समेत अन्य की मौजूदगी रही।