MADHUBANI NEWS :
मधुबनी :
शनिवार को मधुबनी मानवाधिकार एवं सामाजिक न्याय का 43वां स्थापना दिवस समारोह विवाह भवन के समीप जिला कार्यालय के सभागार में जिला अधयक्ष पवन कुमार राउत के नेतृत्व में केक काटकर और एक दूसरे को केक खिलाकर स्थापना दिवस की हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं एक दूसरे को दी।
इस अवसर पर जिला अधयक्ष पवन कुमार राउत ने कहा कि मानवाधिकार एवं सामाजिक न्याय हर वर्गों के लोगों को हर संभव योगदान करती आ रही है। संगठन की मजबूती और विस्तार कर नये लोगों को जोड़कर संगठन का उद्देश्य मानवता की रक्षा और उनके अधिकार को लेकर हमेशा तत्पर है।
इस मौके पर ध्रुव प्रसाद, अशोक झा, बासुकी झा, पवन कारक, बैधनाथ प्रसाद, मंन्टू प्रसाद, दीपक कुमार, रमेश चौधरी, मीनू ठाकुर, बुलंती ठाकुर सहित कई पदाधिकारी और सदस्य उपस्थित हुए।

