MADHUBANI NEWS :
मधुबनी :
पटना में आयोजित 03 मई को राजद द्वारा प्रस्तावित अतिपिछड़ा सम्मेलन रैली के सफल आयोजन और ज्यादा से ज्यादा भागीदारी को लेकर मधुबनी जिला के खजौली विधानसभा क्षेत्र के बासोपट्टी में खजौली विधानसभा के पूर्व विधायक सीताराम यादव के नेतृत्व में राजद अतिपिछड़ा प्रकोष्ठ के कार्यकर्ताओं समेत अतिपिछड़ा लोगों का एकदिवसीय समागम कार्यक्रम का भव्य आयोजन किया गया।
कार्यक्रम की अध्यक्षता राजद जिला सचिव सह पूर्व मुखिया भोगेन्द्र मंडल और संचालन युवा राजद के सुनील कुमार मंडल के द्वारा किया गया।
कार्यक्रम में उपस्थित कार्यकर्ताओं को सम्मानित किया गया।
कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए पूर्व विधायक सीतराम यादव ने कहा कि अतिपिछड़ा समागम कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य अतिपिछड़ा जगाओ तेजस्वी सरकार बनाओ और पटना में 03 मई को पटना के मिलर हाई स्कूल के मैदान में राजद के द्वारा प्रस्तावित अतिपिछड़ा सम्मेलन होगा।
सम्मेलन को सफल बनाने हेतू ज्यादा से भागीदारी की अपील की गई। आम जन के नेता लालू प्रसाद यादव और युवाओं जन जन के नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव बिहार के गरीब वंचित शोषित के आवाज हक अधिकार को लेकर रैली को सम्बोधित करेंगे। यह रैली ऐतिहासिक होगा। रैली के सफल आयोजन भागीदारी जागरूकता को लेकर समागम कार्यक्रम आयोजित की गई है। बिहार सरकार हर मोर्चे पर विफल है। अपराध-मंहगाई-बेरोजगारी-भ्र्ष्टाचार से बिहार के आम जन किसान युवा काफी परेशान है। सरकार भेदभाव करने का कार्य करती आ रही है।
आगामी बिहार विधानसभा चुनाव में बिहार की जनता जवाब देगी और तेजस्वी यादव के नेतृत्व में भारी बहुत से बिहार में सरकार बनाने का कार्य करेगी। इतिहास गवाह है कि अति पिछड़ा समाज को हमेशा छला गया। आज के समय में भी अति पिछड़ा समाज को शोषण किया जा रहा है। सीएम नीतीश कुमार अति पिछड़ा तो जरूर है, लेकिन इनके एनडीए सरकार में उनके द्वारा भी अति पिछड़ा समाज के साथ शोषण व छल किया जा रहा है। वे सामंतवादी सोच वाले भाजपा की गोद में जाकर बैठ गया है। इसी से कल्पना किया जा सकता है। अति पिछड़ा समाज को कितना उपेक्षित व शोषण किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि अति पिछड़ा समाज को राजद व लालू प्रसाद यादव हमेश आगे बढ़ने मान सम्मान देने और राजनीति में भागीदारी देने का काम किया है, लेकिन नीतीश सरकार इसके विपरीत कार्य कर रही है। राजद समाज को पहले बोलने का हक दिया। उसके बाद राजनीति हिस्सेदारी भी दिया। इस समाज को राजनीति में स्थापित करने का काम सिर्फ लालू प्रसाद यादव ने किया। इसका परिणाम है कि इस समाज के कई को एमएलसी विधायक व सांसद जनप्रतिनिधि बनाने का काम किया है। इसलिए इस समाज को जागरूक करते हुए एकत्रित कर एक जुट करने कि जरूरत और एकजुटता का आह्वान करते है। पंचायत व गांव में जाकर इस समाज को संगठित करना है और आगामी चुनाव में इस को एकजुट कर जोड़ना है।
पूर्व विधायक ने अति पिछड़े समाज को जगाकर तीन मई पटना मिल्लर हाई स्कूल में आयोजित होने वाली अतिपिछड़ा जगाओ तेजस्वी सरकार बनाओ रैली में भागीदारी को लेकर जागरूक कर अपील की गई। बिहार बदलाव चाहता है और तेजस्वी की लहर है और राजद गठबंधन की सरकार बनेगी। युवा तेजस्वी यादव का ऐतिहासिक घोषणा की है कि राजद गठबंधन की सरकार बिहार में बनने पर माई-बहिन मान योजना लागू की जाएगी।जिसके तहत राज्य की सभी माता व बहनों को 2500 रुपये बैंक खाता में दिए जाएंगे। परीक्षा में अभियार्थियों के आने जाने व ठहरने की व्यवस्था सरकार करेगी। सामाजिक सुरक्षा पेंशन को 400 रु. से 1500रु. किया जाएगाऔर 200 यूनिट बिजली मुफ्त दी जाएगी।
इस राजद अतिपिछड़ा प्रकोष्ठ समागम कार्यक्रम को जिला अध्यक्ष बिर बहादुर राय, पूर्व विधायक सीताराम यादव, मुखिया संघ अध्यक्ष मदन पासवान, युवा नेता राजेश कुमार राजा, चूल्हाई कामत, महेंद्र शर्मा, मो. नईम, हरिनारायण कामत, राजेश सहनी, साधु पंडित, जामुन मंडल, राम बिलास यादव, राम सोगारथ मंडल, सत्यनारायण दास सहित कई नेताओं ने सम्बोधित किया।
इस मौके पर बड़ी संख्या में कार्यकर्ताओं ने भाग लिया।