मधुबनी/हरलाखी
मधुबनी जिले के हरलाखी थाना पुलिस ने प्रतिबंधित नशीली दवाएं बेचने के आरोप में पिपरौन गांव के ही एक साथ तीन युवकों को गिरफ्तार किया है। ये गिरफ्तारियां एनडीपीएस एक्ट के तहत दो अलग अलग मामलों में की गई हैं। पुलिस ने आरोपियों को न्यायिक हिरासत में भेज दिया है। पहली कार्रवाई थाना कांड संख्या-31/2025 के तहत की गई, जिसमें राहुल कुमार सिंह व लक्ष्मण गुप्ता दोनों के विरुद्ध थाने में प्राथमिकी दर्ज की गई थी। वहीं दूसरी कार्रवाई थाना कांड संख्या-64/2025 के तहत की गई, जिसमें कन्हैया कुमार सिंह को गिरफ्तार किया गया। तीनों के ऊपर प्रतिबंधित नशीली दवा बेचने का आरोप है। जानकारी के अनुसार बेनीपट्टी एसडीपीओ निशिकांत भारती के निर्देश पर थाने की प्रशिक्षु एसआई आदित्य कुमार ने की।
इस संबंध में हरलाखी थानाध्यक्ष जितेंद्र कुमार सहनी ने बताया कि तीनों आरोपी प्रतिबंधित नशीली दवाएं बेचने के अवैध कारोबार में शामिल थे। उनके पास से बरामद सामग्री की जांच कराई जा रही है। उन्होंने बताया कि थाना क्षेत्र में नशा कारोबार पर सख्ती से नजर रखी जा रही है और ऐसे असामाजिक तत्वों पर लगातार कार्रवाई की जाएगी।