MADHUBANI / HARLAKHI NEWS :
मधुबनी/हरलाखी :
मधुबनी जिले के हरलाखी प्रखंड अंतर्गत सिसौनी पंचायत स्थित प्राथमिक विद्यालय सुखवासी सह उच्च माध्यमिक विद्यालय सिसौनी इन दिनों बदहाली और उपेक्षा की मार झेल रहा है। बुनियादी सुविधाओं के घोर अभाव के खिलाफ मिल रही ग्रामीणों की शिकायत के बाद पंचायत के मुखिया यदुवीर साह ने शुक्रवार को विद्यालय का औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण में कई प्रकार की खामियां मिली है। विद्यालय की किसी भी कक्षा में पंखा नहीं लगा है। तेज गर्मी में बच्चे बेहाल हैं। छात्रों ने बताया कि कई बार गर्मी के कारण वे बेहोश होकर गिर पड़ते हैं। शिक्षकों ने भी स्वीकारा कि बार-बार अनुरोध के बावजूद पंखा नहीं लगाया गया है। परिसर और कक्षा दोनों में गंदगी का साम्राज्य विद्यालय का पूरा परिसर गंदगी से पटा पड़ा है झाड़ू सफाई का कोई नियमित प्रबंध नहीं है। कक्षा में भी धूल और कचरे का अंबार है, जिससे न केवल बच्चों का स्वास्थ्य खतरे में है बल्कि पढ़ाई का माहौल भी प्रभावित हो रहा है। शौचालयों में नहीं सफाई, न हैंड वाश, न ही पानी तीन मंजिला मॉडल भवन में बने शौचालयों की हालत दयनीय है। न तो उनमें पानी आता है और न ही नियमित सफाई होती है। फर्श पर जमी गंदगी और बदबू के कारण छात्र-छात्राएं उनका उपयोग करने से कतराते हैं। बिजली और पानी की स्थिति चिंताजनक विद्यालय में नंगी तारें लटक रही हैं, जो कभी भी दुर्घटना का कारण बन सकती हैं। दो समरसिबल और दो चापाकल हैं, लेकिन सभी या तो खराब हैं या फिर उनमें से आने वाला पानी आयरन युक्त और अशुद्ध है। बच्चे मजबूरन बाहर के निजी चापाकलों से पानी पीते हैं। वही इस बाबत विद्यालय के प्रभारी प्रधानाध्यापिका शांति कुमारी से सवाल किया गया तो उन्होंने चुप्पी साधी। विद्यालय की चारदीवारी वर्षों से अधूरी है, जिससे विद्यालय असुरक्षित बना हुआ है। वहीं, माध्यमिक कक्षाओं के छात्रों ने बताया कि विज्ञान विषय पढ़ाने के लिए शिक्षक उपलब्ध नहीं है, जिससे उनकी पढ़ाई पूरी तरह प्रभावित हो रही है।
मुखिया ने जताई गहरी चिंता :
मुखिया यदुवीर साह ने कहा बच्चों को जिस वातावरण में पढ़ाई करनी चाहिए, वह यहां पूरी तरह नदारद है। स्थिति बेहद चिंताजनक है। मैं इस मामले को संबंधित अधिकारियों तक पहुंचाकर त्वरित कार्रवाई की मांग करूंगा।