MADHUBANI / BISFI NEWS :
मधुबनी/बिस्फी ( राकेश यादव ) :
मधुबनी जिले के बिस्फी प्रखंड मे प्रधानमंत्री सूर्य घर मुक्ति बिजली योजना केंद्र सरकार की महत्वाकांक्षी योजना है। इसका उद्देश्य घरों की छत पर सौर ऊर्जा के माध्यम से बिजली उत्पादन को बढ़ावा देना और उपभोक्ताओं की सब्सिडी के माध्यम से लाभान्वित करना है। इसकी विस्तृत जानकारी देते हुए विद्युत आपूर्ति प्रशाखा सिमरी के कनीय अभियंता रितेश कुमार ने दी। उन्होंने कहा कि यह पूर्णत पर्यावरण मित्र योजना है। सिर्फ पक्के छतदार मकान वाली घरेलू उपभोक्ता ही इसके तहत विद्युत कनेक्शन ले सकते हैं। इसके तहत उपभोक्ताओं के घर की छत पर लगे हुए सोलर पैनल से सूरज की रोशनी से बिजली का उत्पादन होगा।
इस बाबत जेई ने बताया कि एक किलो वाट का सोलर पैनल लगाने में उपभोक्ताओं को लगभग 75 हजार की लागत आएगी। इसमें से 30 हजार विद्युत विभाग द्वारा बतौर सब्सिडी उपभोक्ताओं के बैंक खाते में भेज दिया जाएगा। दो किलो वाट का सोलर पैनल लगाने में तरजीवन एक लाख पचास हजाय एवं तीन किलो वाट का पैनल लगाने में लगभग 2 लाख 25 हजार रूपए लगेंगे। इसमें क्रमशः 60 हजार तथा 78 हजार सब्सिडी के रूप में उपभोक्ताओं के खाते में वापस होगा। उपभोक्ता विद्युत विभाग के वेबसाइट पर लॉगिन कर इस योजना के लिए आवेदन कर सकते हैं।