MADHUBANI / MADHWAPUR NEWS :
मधुबनी/मधवापुर :
मधुबनी जिले के मधवापुर प्रखंड के साहरघाट बाड़ाटोल स्थित पॉवर सव स्टेशन में अंतरराष्ट्रीय मजदूर दिवस के अवसर पर कनीय विद्युत अभियंता सुनील कुमार के द्वारा एक कार्यक्रम आयोजित की गई, जिसमें बिजली विभाग से जुड़े सभी कर्मचारियों और संवेदक को पाग व दोपटा से सम्मानित किया गया। तदोपरांत केक काटकर मजदूर दिवस हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। इस अवसर पर बिजली जेई ने कहा कि मजदूर विकास कार्यों की रीढ़ हैं। इनके बिना विकास कार्यों की कल्पना बेमानी होगी। विभाग में हुए सभी विकास कार्य इन्ही लोगों की मेहनत एवं सहयोग का नतीजा है। उन्होंने सभी कर्मचारियों से अपनी सुरक्षा के साथ-साथ उपभोक्ताओं की सुरक्षा को नजर में रखते हुए कार्य करने का अपील किया है। इधर सम्मान पाते ही कर्मचारियों की चेहरा खुशी से खिल उठा और कर्मचारियों ने कहा कि विभाग में बेहतर कार्यों को लेकर पहली बार इस तरह से सम्मानित होने का अवसर मिला है।
इस मौके पर संवेदक मनोज झा, ऑपरेटर रंजीत कुमार, सुनील महतो, भोगेंद्र साह, मनोज महतो, अभिराम कुमार, प्रभाकर, मो. शकील, पप्पू कुमार, मनीष यादव, इंदेश पासवान और शानू कुमार समेत अन्य मानव बल मौजूद थे।