MADHUBANI / BISFI / AANGANBARI NEWS :
मधुबनी/बिस्फी (राकेश कुमार यादव) :
मधुबनी जिले के बिस्फी प्रखंड क्षेत्र में बाल विकास परियोजना के अंतर्गत आंगनवाड़ी केंद्रों का हालत दैनीय इस्तिथि में देखी जा रही है। प्रखंड क्षेत्र के विभिन्न पंचायतों के वार्ड में आंगनवाड़ी केंद्र संचालित है, जिसमे सरकार द्वारा छोटे छोटे बच्चो को पोषाहार, साफ-सफाई पठन-पाठन को लेकर कई प्रकार की सुविधा मुहैया कराई जाती है, लेकिन प्रखंड क्षेत्र के अधिकतर केंद्रों पर सेविकाओं के द्वारा खानापूर्ति कर बच्चो को जैसे-तैसे बैठा कर समय बिताई जाति हैं। सेविकाओं द्वारा पूरे मनमानी तरीके से अधिकारी के मिलीभगत से लूट-खसोट मचाई हुई है। क्षेत्र के सिहांसो पंचायत के केंद्र संख्या 85 एवं 86 पर समाचार संकलन के द्वारा देखा गया की 11बजे तक केंद्र पर 07 से 10 बच्चे उपस्थित थे, तो वहीं दूसरी तरफ सेविकाओं द्वारा बच्चो के हाजरी पंजी में 30 से 35 बच्चो का उपस्थिति दर्ज की गई थी।
वहीं जगवन पश्चिमी पंचायत के केंद्र संख्या 12 पर भी वही हाल देखी गई। केंद्र पर बच्चे मात्र आठ उपस्थित थे, लेकिन हाजरी पंजी में 37 बच्चे का हाजरी बनाई गई थी। वहीं बच्चो को मिलने वाली सुविधाओं मे भी कटौती की जाने का मामला सामने आया है, जिससे यह प्रतीत होता है कि विभाग के किसी पदाधिकारियों का नजर आंगनवाड़ी केंद्रों पर नही हैं। हला की इस बाबत में विभाग के सुपरवाइजर को दूरभाष से संज्ञान में दी गई। देखना की आंगनवाड़ी केंद्रों का इस तरह के हालत पर अधिकारियों का नींद कब खुलती हैं।