MADHUBANI / JAINAGAR / JDU NEWS :
मधुबनी/जयनगर : मधुबनी जिले के जयनगर शहर के शहीद चौक निवासी रंजीत कुमार गुप्ता ने पिछले कई सालों से जनता दल (यू) पार्टी के काम में अपनी कार्य से पार्टी को संतुष्ट करने और पार्टी कार्य को आगे बढ़ाने में तथा पार्टी में अपने कई योगदान दिया है।
इसी निमित जनता दल (यू) ने उनके पार्टी के लिए किए गए कार्य की उपलब्धि देखते हुए एक नई जिम्मेदारी देते हुए भरोसा जताया है। पार्टी ने रंजीत गुप्ता को व्यावसायिक एवं उद्योग प्रकोष्ठ का प्रदेश सचिव बनाया गया है। पार्टी ने उम्मीद जताई है कि रंजीत गुप्ता अपनी कार्यशैली से पार्टी को एक नई ऊंचाइयों सहित पार्टी गतिविधियों और व्यावसायिक एवं उद्योग वर्ग तथा आमजन तक अपनी मुकाम को आगे पहुंचाने में सफल होंगे।
इस बाबत रंजीत गुप्ता ने जदयू के आलकमान का आभार व्यक्त करते हुए धन्यवाद दिया है।
इस बाबत उन्हें नगर के दर्जनों लोगों ने बधाई प्रेषित किया है।