MADHUBANI / JAINAGAR NEWS :
मधुबनी/जयनगर : डी.बी. कालेज, जयनगर (अनुषांगिक इकाई ललित नारायण मिथिला विश्वविद्यालय, दरभंगा) के युवा शिक्षाविद्, आर.एस. एजुकेशनल फाउंडेशन के संस्थापक महासचिव,ल डॉ. शैलेश कुमार सिंह ने (डॉ. शैलेश कुमार सिंह, डॉ. जमील हसन अंसारी, प्रो. मुनेश्वर यादव द्वारा संपादित) पूर्व प्रधानमंत्री जननायक स्व. चंद्रशेखर को समर्पित ‘समाजवाद के प्रखर स्तंभ चन्द्रशेखर’ पुस्तक की मूल प्रति राज्यसभा सांसद नीरज शेखर व जननायक चन्द्रशेखर विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. संजीत कुमार गुप्ता को भेंट किया, जिसका लोकार्पण कुलपति प्रो. संजीत कुमार गुप्ता व राज्यसभा सांसद नीरज शेखर के द्वारा विश्वविद्यालय परिसर में किया गया।
इस दौरान राज्यसभा सांसद नीरज शेखर ने कहा कि, चन्द्रशेखर जी के समाजवादी विचारों से संबंधित तथ्यों का लेखकों ने बड़ी गंभीरता और पूरी स्पष्टता के साथ पुस्तक में उल्लेख किया है, यह पुस्तक शोध के उद्देश्यों में शोधार्थियों को सदैव प्रोत्साहित करेगा।
जननायक चन्द्रशेखर विश्वविद्यालय बलिया के कुलपति प्रो. संजीत कुमार गुप्ता ने उपरोक्त पुस्तक के प्रकाशन पर संपादक गण को बधाई देने के साथ चन्द्रशेखर जी से संबंधित शोध मूलक कार्य करने के लिए प्रेरित किया। चंद्रशेखर जी को मानने वाले और उनके विचारों पर चलने वाले कभी सत्ता के पीछे नहीं भाग सकते हैं और सत्ता पाने के लिए अपने विचारों की तिलांजलि नहीं दे सकते हैं।
मौके पर आर.एस. एजुकेशनल फाउंडेशन के संस्थापक महासचिव डॉ. शैलेश कुमार सिंह ने कहा कि आजादी के बाद अवाम को अपने साथ जोड़ने का जो प्रयोग चन्द्रशेखर जी ने किया, वो अद्भुत है। चंद्रशेखर जी साहस और सत्य की प्रतिमूर्ति थे, उन्होंने अपने सिद्धांतों से कभी समझौता नहीं किया। जब सांप्रदायिकता चरम सीमा पर हो, तब चन्द्रशेखर जी के विचार अत्यंत प्रासंगिक हो जाते है।
इस दौरान मुख्य रूप से सिद्धार्थ शंकर सिंह, अविनाश सिंह अदालत, धर्मवीर सिंह, प्रदीप चौरसिया, प्रवीण सिंह सहित विभिन्न प्रकोष्ठ के दर्जनों सामाजिक कार्यकर्ता उपस्थित रहे।