NEPAL / JANAKPUR / PAHALGAON NEWS :
नेपाल/जनकपुरधाम : बीते 22अप्रैल को भारत के पहलगाम में हुए आतंकवादी हमले में नेपाली नागरिक सुदीप नेउपाने सहित 27 लोगों की मौत के विरोध में आज जनकचौक पर नेपाल-भारत खुली सीमा वार्ता समूह द्वारा आक्रोशपूर्ण विरोध कार्यक्रम आयोजित किया गया। हजारों नागरिकों ने विरोध प्रदर्शन में भाग लिया।
विरोध प्रदर्शन के दौरान आतंकवादियों के प्रति सहानुभूति रखने वाली टिप्पणी के विरोध में पाकिस्तानी सेना प्रमुख आसिफ मुनीर का पुतला जलाया गया। वहां मौजूद लोग शांतिपूर्ण लेकिन गुस्से में सड़कों पर उतर आए और जनक चौक से जानकी मंदिर तक मार्च निकाला तथा ‘आतंकवाद मुर्दाबाद’, ‘सुदीप को न्याय दो’ और ‘पाकिस्तान सावधान’ जैसे नारे लगाए।
कार्यक्रम की अध्यक्षता नेपाल-भारत खुली सीमा वार्ता समूह के प्रांतीय सह-अध्यक्ष दीपक यादव ने की, जबकि मुख्य अतिथि संगठन के अध्यक्ष राजीव झा थे।
कार्यक्रम में राष्ट्रीय मुक्ति पार्टी नेपाल के प्रमुख नेता अनिल महासेठ, संजय चौधरी, संजय सिंह, राम जीवन साह, चूरे संघर्ष समिति के प्रतिनिधि, स्थानीय नेता और जनप्रतिनिधि शामिल हुए। मुख्य रूप से भाग लेने वालों में पूर्व जीसस उप प्रमुख दीपक झा, जनकपुरधाम उपमहानगर वार्ड संख्या-3 के वार्ड अध्यक्ष दीपेंद्र साह, नेता चंदेश्वर साह, सुनील यादव, कृष्ण कुमार साह आदि शामिल थे।
कार्यक्रम में हिंदू और मुस्लिम दोनों समुदायों के युवाओं ने उत्साहपूर्वक भाग लिया और एकता का संदेश दिया तथा पाकिस्तान और आतंकवाद के खिलाफ आवाज उठाई। कार्यक्रम समन्वयक ने इस घटना को अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर उजागर करने के लिए पहल करने का भी संकल्प लिया।