DARBHANGA / VHP NEWS :
दरभंगा : विश्व हिंदू परिषद एवं बजरंग दल की दरभंगा जिला इकाई के संयुक्त तत्वाधान में दरभंगा में पाकिस्तान के आतंकियों द्वारा बीते 22अप्रैल को पहलगाम में हुए कायराना आतंकी हमले के विरोध में पाकिस्तान मुर्दाबाद जैसे नारों के साथ शहर में विरोध प्रदर्शन करते हुए विशाल मशाल जुलुस निकाला गया, जिसमें हजारों की संख्या में हर आयु वर्ग के लोग शामिल हुए।
विश्व हिंदू परिषद के जिला मंत्री व इस कार्यकर्म के प्रमुख राजीव प्रकाश मधुकर की अध्यक्षता में कार्यक्रम संयोजक पंकज बारी, सह संयोजक मुन्ना ठाकुर के संयुक्त नेतृत्व में भारत सरकार के रिटायर फौजी महेंद्र शाह, विश्व हिंदू परिषद गौ रक्षा विभाग के प्रांत अध्यक्ष विजय झा, इतिहासकार रवि के पटवा, परशुराम शाह, प्रदीप गुप्ता, बजरंग दल सह संयोजक सुमित कुमार राय, विकास साहनी, विक्रम कुमार, राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के नगर कारवा राजीव कुमार, नगर व्यवस्था प्रमुख विजय शंकर, मुन्ना महासेठ, महादेव जी, विजय शंकर, गोपाल कुमार के संरक्षक में शहर के शिवाजी नगर स्थित काली मंदिर के प्रांगण से मंगलवार देर शाम को कश्मीर के पहलगाम में पाकिस्तानी आतंकवादियों के द्वारा सनातनियों पर जो प्रहार कर उसकी निर्मम हत्या की, इसके विरोध में विशाल मसाल जुलूस निकाली गई। इस मसाज जुलूस में हजारों की संख्या में सनातनी सम्मिलित हुए।
इस मौके पर सनातनियों के द्वारा हाथों में मसाल एवं भगवा ध्वज लिए ‘पाकिस्तान मुर्दाबाद’ जैसे नारों से पाकिस्तान को हिला दिया गया।
हो गया है शंखनाद, अब तांडव मचाने नहीं देंगे, जातियों में नहीं बटेंगे हम हिंदु : मुन्ना ठाकुर
वही, इस अवसर पर उपस्थित सनातनियों के द्वारा “भारत माता की जय”, “वंदे मातरम”, “जय श्री राम” के जयघोष से पूरा दरभंगा गूंज उठा।
ये मसाल यात्रा शिवाजी नगर काली मंदिर से प्रारंभ हुई नगर थाना होते हुए सुभाष चौक-सब्जी मार्केट होते हुए दरभंगा टावर पहुंची।
इस मौके पर भारत सरकार के रिटायर फौजी व इस कार्यक्रम के संरक्षक महेंद्र शाह ने कहा कि देश की स्थिति बहुत ही दयनीय हो गई है। इस समय लोग जात-पात में बट रहे हैं। याद रहे की पाकिस्तान के आतंकवादी, जिन्होंने कश्मीर के पहलगाम में निहत्थे सनातनियों पर गोली चलाई और उनकी निर्मम हत्या कर दी। वह किसी से जाती पूछ कर नहीं की, बल्कि उनसे उनका धर्म पूछ कर गोली चलाया और हत्या कर दिया। जिसे हमारा हिंदू समाज आज भी नहीं समझ रहा है और टुकुड़े-टुकड़े में बंटा हुआ है। ये इस्लामी जिहादी आतंकवाद घुसपैठिया भारत के हर कोने में घुसकर बैठा हुआ है और अपनी नीति को भारत के अंदर रहकर चल रहा है। आखिर पाकिस्तान का आतंकवाद भारत में कैसे घुसा? कहीं-न-कहीं अपने देश में बैठे पाकिस्तान परस्त लोगों के द्वारा इन लोगों को शरण दिया जाता है। यह अभिलंब बंद हो और भारत के सभी हिंदू एक हो। एकजुटता के साथ अपनी हिंदुत्व की चट्टानी परिचय देने का काम करें।
वहीं, इस अवसर पर विश्व हिंदू परिषद के गौ रक्षा के अध्यक्ष विजय झा ने कहा कि भारत देश के प्रधानमंत्री ने जो निर्णय लिया, वह सभी भारतीयों के लिए सहन करने की बात है। परंतु मोदी जी को एक चीज और पहल करना होगा कि भारत में घुसपैठियों की जांच हो और जो पाकिस्तान और हिंदुस्तान दोनों जगह की दोहरी नागरिकता लिए हैं, वैसे लोगों की जांच करें और भारत से उसे बाहर निकालें। क्योंकि अभी की जो स्थिति है पाकिस्तान में मर्द रहता है और हिंदुस्तान में उसकी औरत और दर्जनों बच्चा पैदा कर कर आतंकवादी को बढ़ावा देने का काम हो रहा है। इस पर भी जो दोहरी नागरिकता लेकर लोग भारत के अंदर रह रहे हैं, उसे पर भी चिंता व्यक्त करें।
वही, इस अवसर पर महिला मोर्चा के सोनी पुर्वे, रुपल देवी, रेनू, मंजीत, अंजलि, आदित्य मा भगवाधारी, शंकर कुमार, रवि शर्मा, रितिक कुमार, काजू शर्मा, सौरभ सुमन, प्रदीप सिंह, विक्रम, सनी, अजीत कुमार, मोहन बारी, रवि कुमार, दीपक यादव, करण कुमार, अजय राम, अरविंद कुमार, सुनील महतो, अमर, अर्जुन, सूरज, मोहन एवं हजारों सनातनी इस विरोध प्रदर्शन में सम्मिलित हुए।