MADHUBANI / JAINAGAR NEWS :
मधुबनी/जयनगर : मधुबनी जिला के जयनगर प्रखंड के कमलाबाड़ी में स्थित कबीर महात्मा यदुनंदन जीवछी कैलू बिल्ट विहंगम महाविद्यालय परिसर में निःशुल्क सैनिक एवं पुलिस प्रशिक्षण ले रहे छात्रों को संसाधनों को पूरा करते हुए राजद नेता प्रदीप प्रभाकर ने अपने ऐच्छिक कोष से प्रशिक्षण संबंधित सामान उपलब्ध कराया।
इसका विधिवत उद्धघाटन राजद नेता प्रदीप प्रभाकर, स्थानीय मुखिया लाल बिहारी मंडल, समाज सेवी अशोक सिंह, ट्रेनर विनोद धनकाड़, राजद युवा नेता सचिन चौधरी के द्वारा संयुक्त रूप से फीता काटकर किया।
इस मौके पर राजद नेता प्रदीप प्रभाकर ने बताया कि बहुत गर्व की बात है कि हमारे क्षेत्रों में भी कुछ ऐसे प्रशिक्षक है, जो छात्रों को सैनिक व पुलिस भर्ती हेतु प्रशिक्षण निःशुल्क करावाते है। आज प्रशिक्षण सामग्री का विधिवत उद्घघाटन किया गया। जिसमें मेरे द्वारा बच्चों को प्रशिक्षण हेतु गद्दा उपलब्ध करवाया गया है, ताकि बच्चों को प्रशिक्षण में गद्दा से बिभिन्न प्रकार का लाभ मिल सके। जैसे कि शरीर को चोट से बचाने, गिरते समय सुरक्षा प्रदान करने और विभिन्न तकनीकों का अभ्यास करने के लिए यह उपयोगी हो। यह प्रशिक्षण गद्दा बच्चों को गिरने या चोट लगने के जोखिम को कम करता है, जिससे खिलाड़ी प्रशिक्षण के दौरान सुरक्षित रह सकते हैं।
उन्होंने निःशुल्क प्रशिक्षण दे रहे प्रशिक्षकों को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि युवाओं को देश सेवा का जुनून भरने व मातृभूमि की रक्षा करने के लिए तैयार करने के लिए आपके द्वारा जो निःशुल्क प्रशिक्षण दिया जा रहा है, वह सराहनीय प्रयास है। यह प्रयास सार्थक तभी संभव होगी, जब आप सभी युवा अधिक-से-अधिक संख्या में प्रशिक्षण लेकर आगे की तैयारी कर देशभक्ति का जज्बा दिखाएंगे। उन्होंने कहा की आप सभी युवाओं को किसी प्रकार की मदद सहयोग कभी भी चाहिए, तो हमलोग सहयोग करने के लिए सदैव आपकी सेवा में तत्पर है।
इस मौके पर राम कुमार यादव, गगन देव यादव, वीरेंद्र यादव, संजय यादव, चुन चुन यादव, रौशन दास, शत्रुधन भगत, कृष्णा कुमार, काशिन्द्र चौधरी, सुमित कुमार, रंजना कुमारी, विनीता कुमारी, सपना कुमारी, दीपक चौधरी, जीत सिंह, जितेंद्र चौधरी, अजय दास, पंकज यादव, संजय चौधरी, विपुल यादव, अमित यादव, संतोष भगत, संजीव यादव सहित कई छात्र एवं छात्राएं मौजूद थें।