MADHUBANI / RAJNAGAR :
मधुबनी/राजनगर : बिहार सरकार के पूर्व मंत्री सह राजनगर के वर्तमान भाजपा विधायक डॉ रामप्रीत पासवान ने अपने ही एक कार्यकर्त्ता गोविंद भगत के ऊपर एससी/एसटी एक्ट के तहत राजनगर थाना में मामला दर्ज करवाने का मामला गहरा गया है। मंगलवार को राजनगर प्रखंड स्थित सुभाष चौक पर लोग इकठे होकर स्थानीय विधायक के खिलाफ मोर्चा खोला और फर्जी केस करने के खिलाफ आक्रोश जताते हुए कहा कि विधायक जल्द-से-जल्द केस वापस लें, अन्यथा बड़ा आंदोलन किया जाएगा।
इस मामले के बारे में जदयू के राजनगर पूर्व अध्यक्ष ने बताया शम्भू सिंह ने बताया स्टेशन रोड जर्ज़र है, जहाँ जलभराव की समस्या बनी रहती है। इसे लेकर गोविंद भगत ने शोशल मीडिया सहित सार्वजनिक जगह पर सड़क व नाला की मांग करने पर विधायक जी से पूछ लिया कि जब आपने आश्वासन दिया था कि जल्द नाला एवं सड़क बन जाएगा, जो अभी तक नहीं बन पाया है। अब तो पुनः विधानसभा चुनाव आने वाला है। विधायक जी को ये बात इतना बुरा लगा की अपने ही कार्यकर्त्ता पर केस कर जेल भेजने की नौबत आ गई।
इस बाबत भाजपा कार्यकर्त्ता शम्भू सिंह ने कहा विधायक जी का विवादों से गहरा नाता रहा है। अगर जनता ने सड़क-नाले बनने में हो रही देरी की बात कही, तो इतना आग बबूला होना उचित नहीं था।
वहीं, स्थानीय मोहम्मद अशरफ ने कहा विधायक रामप्रीत पासवान भाजपा कार्यकर्त्ता गोविंद भगत के दुकान का उद्धघाटन भी कर चूके है। विधायक जी हमारे अभिभावक हैँ। उनसे नहीं मांग करेंगे, तो किसके पास जाएंगे हमलोग? हमलोगों ने उन्हें वोट देकर विधानसभा भेजा है। लोकतंत्र में हमारा मौलिक अधिकार है कि हम अपने जनप्रतिनिधि से जन हित के मुद्दे को लेकर बात कर सकते है। लेकिन विधायक जी तानाशाही पर उतर चुके है। आने वाले बिहार विधानसभा चुनाव में स्थानीय जनता इसे बर्दाश्त नहीं करेगी और सत्ता से बेदखल करने का कार्य करेगी।
वहीं, स्थानीय लखन पासवान ने कहा अपने हक़ की मांग करने पर विधायक केस और उठवाने की धमकी हमेशा देते है, लेकिन इस बार अपने संवैधानिक पद का दुरूपयोग किया है, जिसका हमलोग निंदा करते है। विधायक जी अपने केस को वापस लें, अन्यथा चुनाव में खामियाजा भुगतना होगा।
इस मौके पर नाराजगी व्यक्त करने वालों में शम्भू सिंह, राजू सिंह, मो. असरफ, दिनेश सिंह, सुभाष सिंह, शिव सहनी, लखन पासवान, महेश पासवान, मनोज पूर्व, मुन्ना चौधरी, भरत ठाकुर सहित अन्य लोग उपस्थित थे।