MADHUBANI / LADANIA NEWS :
मधुबनी/लदनियां : मधुबनी जिले के लदनियां प्रखंड में देर रात तेज हवा के साथ हुई बारिश से एक ओर जहां लोगों को गर्मी से थोड़ी राहत मिली है, वहीं किसानों के चेहरे खिल उठे हैं। वहीं, बारिश से प्रखंड मुख्यालय स्थित बाजार गांधी चौक से भाया थाना के सामने व प्रखंड कार्यालय जाने वाली सड़क से नेपाल सीमा तक जाने वाली सड़क एवं ग्रामीण सड़कों की सूरत बदल गया है। कहीं किचड़, तो कहीं जलजमाव की स्थिति उत्पन्न हो चुकी है।
बाजार से लेकर गांव तक पक्की सड़क निर्माण के बाद सड़कों से जल निकासी की व्यवस्था सरकार एवं विभाग की पोल खोल दी है।जल निकासी की समुचित व्यवस्था नहीं रहने के कारण जहां तहां जलजमाव एवं किचड़ देखने को मिल रहा है। सड़कों के निर्माण में जल निकासी व्यवस्था का ध्यान नहीं रखें जाने के कारण लोगों को भाड़ी जलजमाव की समस्या का सामना करना पड़ता है। वहीं आंधी-तुफान व बारिश के कारण बिजली पोल से 33केभी व 11केभी के लाइन में आयी खड़ाबी के कारण 18 घंटे से लदनियां बाजार में विधुत आपूर्ति व्यवस्था ठप रहा, जिस कारण आम जनता काफी परेशान रही।