MADHUBANI / LADANIA NEWS :
मधुबनी/लदनियां : मधुबनी जिले के लदनियां थाना क्षेत्र के स्थानीय थाना पुलिस ने सड़क लूट कांड के तीन नामजद अभियुक्त को तेनुआही गांव से गिरफ्तार कर लिया गया है।
जख्मी पुत्र के पिता शिवकुमार कामत के बयान पर कांड संख्या-131/25 दर्ज किया गया था। दर्ज मुकदमा में अर्जुन साफी सहित नौ बदमाशों को नामजद एवं अन्य 3-4 अज्ञात बदमाशों को प्राथमिकी अभियुक्त बनाया गया था।
थाना अध्यक्ष धनंजय कुमार एवं दर्ज कांड के अनुसंधान पदाधिकारी एएसआई श्रवण कुमार ने बताया कि घटना 26 अप्रैल 2025 रात की है। आवेदक शिवकुमार कामत के 27वर्षीय पुत्र कुलदीप कामत अपने गांव खाजेडीह से शाम करीब 7बजे मोटरसाइकिल से 26 हजार 300 रुपये नकद लेकर अपने मामा छेदी कामत के घर मरनैया जा रहा था। जब वे तेनुआही गांव से पश्चिम करौनहा गैस गोदाम के निकट पहुंचा, तो 10-12 के संख्या में सड़क पर लूट-पाट करने वाले बदमाशो ने आगे से बाइक घेर लिया और बाइक चालक कुलदीप कामत को बाइक से गिरा दिया। बाइक चालक को घेर कर उनके जेब से रुपये निकाल लिया और बेल्ट, चाकू से जानलेवा हमला कर बेरहमी से मारपीट करने लगा। आवेदन में पिता ने अपने बयान में कहा है कि मेरे पुत्र चन्द्रदीप कामत के मोबाइल फोन पर कॉल आया कि हमलोग तुम्हारे भाई को मारपीट कर जख्मी कर रुपये सहित अन्य समान छीन लिया है। वे खून से लथपथ पड़ा है।
वे अपने साथी के साथ उसे इलाज के लिए सदर अस्पताल ले गया। बाद में मोबाइल नंबर पर संपर्क किया, तो पता चला कि मोबाइल नंबर अर्जुन साफी का है, जो तेनुआही गांव का रहने वाला है। अपने साथी व ग्रामीणों के सहयोग से अर्जुन साफी को कब्जे में लेकर इसका सूचना लदनियां थाना पुलिस को दिया और अर्जुन साफी को एएसआई श्रवण कुमार को सौप दिया। पुलिस अर्जुन साफी के निशानदेही पर तेनुआही गांव के कन्हैया मंडल एवं शिवकुमार मंडल गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तार सभी आरोपी तेनुआही गांव का रहने वाला है, जिसे न्यायिक हिरासत में मधुबनी भेज दिया गया है।
उक्त गिरफ्तारी की पुष्टि थाना अध्यक्ष धनंजय कुमार ने भी किया है।