MADHUBANI MADWAPUR NEWS :
मधुबनी/मधवापुर : मधुबनी जिले के मधवापुर प्रखंड के साहरघाट थाना पुलिस ने स्थानीय पत्रकारों के सहयोग से एक भटकते बालक को उनके परिजन को सुपुर्द किया है। मामला मंगलवार की दोपहर का है, जहां थाना क्षेत्र के रैमा गांव निवासी लालू कुमार ने बताया कि गांव स्थित ईट भट्टा के समीप एक बालक को भटकते देखा। जब उससे नाम पूछा, तो सही से कुछ बोल नहीं पाया। उसके बाद मैंने उक्त बालक को साहरघाट थाना में पहुंचकर थानाध्यक्ष अरविंद कुमार को सौंप दिया।
कुछ देर बाद स्थानीय पत्रकार को कॉल करके घटना की जानकारी दिया। सोशल मीडिया पर खबर फ़्लैश होने के कुछ देर बाद ही बालक के परिजन थाना पहुंच गए, जिसके बाद थानाध्यक्ष अरविंद कुमार ने पूछताछ के बाद बालक को उनके परिजन को सुपुर्द कर दिया। बालक मिलते ही परिजनों की चेहरा पर खुशी का लहर दौड़ पड़ी। बालक को लेने आए रिश्तेदार संतोष कुमार ने थाने पहुंचाने वाले व्यक्ति थानाध्यक्ष के प्रति आभार व्यक्त किया है। उन्होंने कहा कि एक तरफ बच्चों की गायब की होने की खबर समाने आता रहता है। लेकिन दूसरे तरफ इंसानियत और मानवता का संदेश देते हुए भटके बालक को उनके परिजनों से मिलाने का नेक कार्य कर रहे है।
इस संबंध में थानाध्यक्ष अरविंद कुमार ने बताया कि आए दिन इस तरह की मामला सामने आता रहता है, लेकिन पुलिस के तत्परता के कारण भटके व्यक्तियों को उनके परिजनों से मिलाने का कार्य किया जा रहा है। यह भटके बालक का नाम किशन कुमार, पिता का नाम-शिवनाथ पासवान, हरलाखी थाना क्षेत्र के सोनई गांव निवासी है, जिसे उचित पहचान के साथ उनके परिजन को सुपुर्द कर दिया गया है।