MADHUBANI / RAJANAGAR NEWS :
मधुबनी/राजनगर : मधुबनी जिले के राजनगर प्रखंड में परिहारपुर इस्तिथ यादव टोला के समीप मुख्य सड़क पर अनियंत्रित ट्रक से बाइक पर सवार छात्रा को कुचला दिया, जिससे छात्रा की घटना स्थल पर ही मौत हो गईं। वहीं, बाइक चालक युवक गंम्भीर रूप से जख़्मी हो गया। भीड़ का फायदा उठाकर ट्रक चालक भागने में सफल रहा। ट्रक मधुबनी की ओर से राजनगर की तरफ आ रही था। मृतिका छात्रा रीना कुमारी उम्र-बीस वर्ष, गाँव-देवहार, प्रखंड-अंधेराठाढ़ी से स्नातक तृतीय खण्ड प्रैक्टिकल का परीक्षा देने मधुबनी इस्तिथ आर.के. कॉलेज जा रही थी। उसी क्रम में परिहरपुर यादव टोला के समीप और अनियंत्रित ट्रक ने बाइक सवार सगे भाई-बहन को आमने-सामने की टक्कर में कुचल दिया।
स्नातक तृतीय खण्ड की प्रैक्टिकल की परीक्षा देने जा रही छात्रा रीना कुमारी को ट्रक ने कुचला
घटना स्थल पर हुई मौत
बाइक चालक सगे भाई गंम्भीर रूप से जख़्मी
घटना स्थल पर जुटी ग्रामीणों की भीड़
घटना की जांच में जुटी पुलिस
घटना की सुचना पाते ही राजनगर थाना के प्रभारी अपर थानाध्यक्ष विकाश कुमार, एसआई उदय कुमार दल-बल के साथ घटना स्थल पहुँचे, जहाँ मृतिका के शव को अपने कब्जे लेकर पोस्टमार्टम के लिए मधुबनी सदर भेज दिया और ट्रक को जप्त कर लिया गया। मृतका की पहचान अंधेराठाढ़ी थाना क्षेत्र के बिदुलिया गाँव पंचायत देवहार निवासी राजेश्वर ठाकुर की पुत्री रीना कुमारी के रूप में हुई है।
मृतिका के परिजन ने बताया अपने गाँव बिदुलिया से सुबह सात बजे स्नातक तृतीय खंड की प्रैक्टिकल परीक्षा देने अपने सगे भाई मिथलेश ठाकुर,उम्र-28वर्ष के साथ बाइक पर मधुबनी आर.के. कॉलेज जा रही थी। अचानक परिहारपुर यादव टोला समीप अनियंत्रित लोडिंग ट्रक के चपेट में आने से एकलौती पुत्री की घटना स्थल पर ही मौत हो गईं, जिससे परिवार समेत पुरे गाँव में मातमी सन्नटा पसरा है और परिजनों का इस घटना से रो-रोकर बुरा हाल है।
वही, इस घटना को लेकर प्रभारी थानाध्यक्ष विकाश कुमार ने बताया परिजन लिखित आवेदन के आधार राजनगर थाना प्राथमिकी दर्ज कर ली गईं है और दोनों वाहन जप्त कर आगे कारवाई की जा रही है।