MADHUBANI / PHULPARAS NEWS :
मधुबनी/फुलपरास : मधुबनी जिले के फुलपरास अनुमंडल क्षेत्र के काला पट्टी में श्री हनुमान मंदिर की प्राण-प्रतिष्ठा को लेकर सैकड़ो कन्याओं के द्वारा कलश शोभा यात्रा नगर भ्रमणकर निकल गया।
बता दें की मंदिर का निर्माण स्वर्गीय दर्शन मंडल का सुपुत्र सकलदेव मंडल की धर्मपत्नी कुमारी द्रोपती के द्वारा स्थापित कर श्री हनुमान जी का भव्य मूर्ति स्थापना किया गया। मंदिर निर्माण पिछले एक वर्षों से किया जा रहा था, जिसका आज प्राण प्रतिष्ठा कर मंदिर का द्वार सार्वजनिक रूप से पूजा-अर्चना कर विधिवत रूप से सार्वजनिक रूप से खोल दिया गया।
इस मौके पर सकलदेव मंडल ने बताया कि 25 लाख की लागत से मंदिर का निर्माण कराया गया है, जिसमें संगमरमर से बने हनुमान जी का मूर्ति स्थापना किया गया है। हमारे पुत्र की पूर्ण इच्छा थी कि गांव में मंदिर का निर्माण किया जाए, जो आज संभव हो पाया।
वहीं, समाजसेवी प्रमोद मंडल में कहा कि सार्वजनिक भूमि पर मंदिर का निर्माण किया गया है। बहुत ही भाव और आकर्षक जिले के सबसे बड़े हनुमान जी मंदिर का निर्माण मंडल परिवार के द्वारा किए जाने से क्षेत्र में काफी हर्ष और भक्ति का माहौल है। जिस स्थान पर मंदिर का निर्माण किया गया है, यह स्थान बहुत ही दार्शनिक और ऐतिहासिक है। पूर्व से इस स्थान में महादेव पार्वती और भगवती श्री गणेश तथा कबीर साहब का भव्य मंदिर का समागम है। इसी प्रांगण में उत्क्रमित मध्य विद्यालय तथा पंचायत भवन भी अवस्थित स्थित है। श्री हनुमान मंदिर का निर्माण हो जाने से यहां हमेशा श्रद्धालुओं का आना-जाना लगा रहेगा, जिससे इलाके में भक्ति और आराध्या का माहौल बना रहने के कारण यहां के समाज पर सकारात्मक प्रभाव पड़ेगा।
इस कार्यक्रम में महंत इंद्रदेव मंडल, सकलदेव मंडल, पवन मंडल, राजेश कुमार मंडल, रामबल्लभ मंडल, मनोज कुमार मंडल, विष्णु देव मंडल, दुखी दास, गणेश जी यादव, मनोज यादव, शेषनाथ यादव, संजय मंडल, विजय कुमार, विमल सहित कई श्रद्धालु उपस्थित थे।