DARBHANGA NEWS :
दरभंगा : ललित नारायण मिथिला विश्वविद्यालय, दरभंगा के स्नातकोत्तर संस्कृत विभाग की प्राध्यापिका डॉ० ममता स्नेही को ‘पंडित हरि नारायण झा एवं पंडित शिव नारायण झा शैक्षणिक एवं सामाजिक सहयोग न्यास’, हाटी, सरिसवपाही, मधुबनी के वार्षिक समारोह के अवसर पर “मिथिला रत्न सम्मान-2025” प्रदान किया गया।
कामेश्वर सिंह दरभंगा संस्कृत विश्वविद्यालय के पूर्व कुलपति प्रो० देवनारायण झा के हाथों यह सम्मान एवं मोमेंटो दिया गया।
प्रसन्नता की इस घड़ी में विश्वविद्यालय संस्कृत विभाग में प्रभारी विभागाध्यक्ष डॉ० आर० एन० चौरसिया की अध्यक्षता में आयोजित कार्यक्रम में डॉ० ममता को मिठाई खिलाकर प्रसन्नता व्यक्त करते हुए उन्हें बधाई एवं शुभकामनाएं दी गई। डॉ० चौरसिया ने कहा कि संस्कृत प्राध्यापिका डॉ० ममता को “मिथिला रत्न सम्मान” मिलना संस्कृत विभाग तथा विश्वविद्यालय के लिए गौरव की बात है। इस सम्मान से नए लोगों को भी संस्कृत, मैथिली तथा हिन्दी आदि विषयों में अध्ययन-अध्यापन, ग्रन्थ- रचना एवं शोध कार्य में उत्साह का संचार होगा।
इस अवसर पर डॉ० कृष्णकांत झा, डॉ० आर० एन० चौरसिया, डॉ० मोना शर्मा, प्रो० जीवानन्द झा, डॉ० कुमारी पूनम राय, डॉ० विरोध राम, डॉ० कमलेश कुमार, डॉ० संजीत कुमार राम, मंजू अकेला, योगेन्द्र पासवान, विद्यासागर भारती, रितु कुमारी, मणि पुष्पक घोष, सदानंद विश्वास, रवीन्द्र कुमार चौधरी, शत्रुघन कुमार आदि ने बधाई दी।
डॉ० ममता सनेही ने कहा कि मेधा की धरती मिथिला ने मुझे कम समय में ही बहुत कुछ दिया है। मिथिला रत्न सम्मान- 2025 से सम्मानित करने के लिए मैं पंडित हरि नारायण झा एवं पंडित शिव नारायण झा शैक्षणिक एवं सामाजिक सहयोग न्यास तथा मिथिला की धरती के प्रति कृतज्ञता ज्ञापित करती हूं।
ज्ञातव्य है कि डॉ० ममता स्नेही सीतापुरा, जयपुर, राजस्थान निवासी रामस्वरूप स्नेही की पुत्री हैं, जिन्होंने एमए, एमफिल तथा एचडी जेएनयू, दिल्ली से कर 2019 से मिथिला विश्वविद्यालय के संस्कृत विभाग में सहायक प्राध्यापिका के रूप में कार्यरत हैं। इनके अनेक आलेख राष्ट्रीय एवं अंतरराष्ट्रीय स्तरीय पत्र-पत्रिकाओं एवं संपादित ग्रंथों में प्रकाशित होते रहे हैं। ये अपनी सक्रियता से अनेक शैक्षणिक संस्थानों से संबद्ध रही हैं।
डॉ० ममता को बधाई देने वाले अन्य लोगों में स्थानीय संस्कृत विश्वविद्यालय के वीसी प्रो० लक्ष्मी निवास पांडे एवं पूर्व वीसी प्रो० विद्याधर झा, प्रो० श्रीपति त्रिपाठी, प्रो० रामनाथ झा, (जेएनयू), प्रो० सृष्टि नारायण झा, प्रो० रामनाथ सिंह, प्रो० पुष्पम नारायण, प्रो० मंजू राय, प्रो० पी० सी० मिश्रा, प्रो० पुरेन्दर बारिक, प्रो० रमण झा, डॉ० जयशंकर झा, डॉ० बिन्दु चौहान, डॉ० सविता वर्मा, डॉ० अमिताभ कुमार, डॉ० गौरव सिक्का, डॉ० नेहा वर्मा, डॉ० साधना शर्मा, डॉ० रीतेश चतुर्वेदी, डॉ० पारुल बनर्जी, डॉ मनुराज शर्मा, डॉ० संकेत कुमार झा, डॉ० अंकित कुमार सिंह, डॉ० ज्योति प्रभा, डॉ० प्रियंका राय, डॉ० सारिका पांडे, डॉ० लक्ष्मी कुमारी, डॉ० सत्य मुदिता स्नेही, डॉ० सच्चिदानंद स्नेही, नूतन ठाकुर, रंजेश्वर झा, नजमा हसन, मौसमी आकुली, कीर्ति चौधरी आदि के नाम शामिल हैं।