MADHUBANI / BHAGALPUR / UNIVERSITY NEWS :
मधुबनी / भागलपुर : बिहार राज्य के भागलपुर जिले में स्थित तिलक मांझी विश्वविद्यालय भागलपुर में 48वां दीक्षांत समारोह का आयोजन दिनांक 25/04/2025 दिन शुक्रवार को कॉलेज के स्टेडियम परिसर में किया गया, जिसमें जयनगर से विश्व गुरु भारत सेवा संस्थान ट्रस्ट के राष्ट्रीय अध्यक्ष रामप्रसाद राउत भी उपस्थित रहे। आगे बताते चले कि इस कार्यक्रम के अध्यक्षता बिहार राज्य के महामहिम राज्यपाल सह कुलाधिपति आरिफ मोहम्मद खान के द्वारा किया गया।
इस कार्यक्रम में प्रोफेसर डॉ. रामाशीष पूर्वे कुलसचिव, कुलपति प्रोफेसर डॉक्टर जवाहरलाल भी उपस्थित रहे आगे कार्यक्रम के दौरान 5100 छात्रों को डिग्री देने का लक्ष्य निर्धारित किया गया। जिनमें 151 छात्रों को गोल्ड मेडल तथा 31 को स्मृति पदक और 217 को पीएचडी की डिग्री दी गई। साथ ही आगे कार्यक्रम में तिलक मांझी यूनिवर्सिटी कार्यालय प्रकोष्ठ के रजिस्ट्रार रामाशीष पूर्वे ने मधुबनी जिले के जयनगर से आए हुए विश्व गुरु भारत सेवा संस्थान ट्रस्ट के राष्ट्रीय अध्यक्ष राम प्रसाद राऊत साथ ही उपस्थित राष्ट्रीय सचिव बिहारी कुमार को मिथिला पेंटिंग, दुपट्टा एवं गुलदस्ता भेंट कर एक दूसरे को सम्मानित किया।
बताते चलें कि ट्रस्ट के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री राऊत ने मीडिया के माध्यम से बताया कि तिलक मांझी यूनिवर्सिटी के रजिस्ट्रार रामाशीष पूर्वे काफी प्रतिभा के धनी व्यक्ति हैं और उनके द्वारा किया सम्मान पाकर इनका मैं आभार व्यक्त करता हूं। साथ ही इस कार्यक्रम के आयोजन पर प्रकाश डालते हुए वहां पर उपस्थित श्रोताओं को श्री राउत ने सम्बोधित भी किया।