MADHUBNANI / KHUTAUNA NEWS :
मधुबनी/खुटौना : मधुबनी जिले के खुटौना थाना पुलिस ने थाना क्षेत्र के बलानपट्टी गांव से देशी पिस्टल के साथ एक अपराधी को गिरफ्तार किया है।
इस बाबत प्रभारी थानाध्यक्ष सुनंदा कुमारी से मिली जानकारी के अनुसार उन्हें गुप्त सूचना मिली कि थाना क्षेत्र के उक्त गांव में एक अपराधी अपने घर में देशी पिस्टल रखा है, जो किसी बड़े घटना को अंजाम देने वाले हैं। लिहाजा पुलिस ने त्वरित कारवाई करते हुए टीम में प्रभारी थानाध्यक्ष सुनंदा कुमारी ने पु०अ०नी० आलोक कुमार, शिवांगी कुमारी तथा योगेन्द्र यादव के साथ अन्य पुलिसकर्मी को शामिल किया और बताए गए ठिकानों पर छापेमारी की। छापेमारी के दौरान अपराधी के घर से एक देशी पिस्टल बरामद किया।
पिस्टल बरामद होते ही अपराधी को पकड़कर थाने पर लाया, जहां पूछताछ में उसने अपना नाम चन्दन कुमार, बलानपट्टी गांव का रहने वाला बताया है। जिसे भारतीय दंड संहिता के विभिन्न सुसंगत धाराओं के अंतर्गत मामला दर्ज कर जेल भेज दिया गया है।

