MADHUBANI / JAINAGAR NEWS :
मधुबनी/जयनगर : जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में पर्यटकों पर 22 अप्रैल को आतंकी हमले में मारे गए लोगों के स्मृति में ईस्ट सेन्ट्रल रेल्वे इम्प्लाईज यूनियन(इसीआरइयू), दरभंगा शाखा के अंतर्गत जयनगर के द्वारा रेल्वे स्टेशन परिसर में देर संध्या में युनियन के संरक्षक भूषण सिंह के नेतृत्व में मृतकों को पुष्पांजलि अर्पित कर श्रद्धांजली दिया गया।
सभा स्थल पर युनियन के उपाध्यक्ष बैधनाथ भारती के अध्यक्षता में एवं संयुक्त सचिव इम्तियाज के संचालन में श्रध्दांजलि सभा आयोजित किया गया। सभा को संबोधित करते हुए संरक्षक भूषण सिंह ने कहा कि पहलगाम में पर्यटकों के उपर आतंकी हमला का तीव्र निन्दा करते हुए उच्चस्तरीय जांच व अपराधियों के विरुद्ध कठोर कार्रवाई करने और उनके परिजनों को उचित मुआवजा देने कि मांग किया गया।
इस श्रद्धांजली सभा में मुख्य रूप से युनियन के उपाध्यक्ष बैधनाथ भारती, संयुक्त सचिव मो0 इम्तियाज, सिन्गल से राकेश कुमार, कॉमर्शियल से अमीत कुमार, उदय प्रकाश, टीसी मुकुल एक्का, बुकिंग क्लर्क हरिओम, इन्क्वायरी कुली पंचू दास, ऐक्टू से तस्लीम, महेश्वर पासवान, जितेंद्र कुमार, दीपक कुमार, अशोक गिरी सहित अन्य लोगों ने भाग लिया।
सभा अंत में उपस्थित लोगों ने मृतकों के प्रति शोक व्यक्त करते हुए श्रद्धांजली अर्पित किए।