MADHUBNANI / KHAJAULI NEWS :
मधुबनी/खजौली : मधुबनी जिले के खजौली प्रखंड क्षेत्र के महुआ एकडारा पंचायत में पंचायत सरकार भवन की निर्माण को लेकर पंचायत दो खेमा में बट गया है। एक तरफ जहां छपराढी गांव में निर्माण हो रहे पंचायत सरकार भवन की समर्थन बैठक कर हर्ष व्यक्त कर रहे है। वहीं दूसरी और पंचायत के मुखिया छठु पासवान के अगुवाई में छपराढी गांव स्थित निर्माण हो रहे पंचायत सरकार भवन की अवैध बताते हुए रविवार को विरौल गांव स्थित कबीर साहेब कुट्टी में दर्जनों ग्रामीण के साथ बैठक कर स्थानीय अंचल प्रसाशन के खिलाफ जमकर नारेबाजी किया।
इस दौरान मुखिया छठु पासवान ने कहा कि पूर्व में आम सभा से पारित होने के बाद तत्कालीन सीओ मनीष कुमार के द्वारा पंचायत के विरौल मौजे में पंचायत सरकार भवन निर्माण के लिए एनओसी निर्गत किया गया था, लेकिन तत्कालीन अंचल अधिकारी के द्वारा विचौलियों की प्रभाव में आकर पंचायत के छपराढी गांव स्थित छपराढी चौक के पास अनापत्ति प्रमाण पत्र निर्गत करने के कारण अवैध रूप से पंचायत सरकार भवन की निर्माण करवाया जा रहा है।
वहीं मुखिया छठु पासवान ने कहा कि अभी निर्माण हो रहे पंचायत सरकार भवन बिल्कुल जयनगर के सीमा से सटा हुआ है। पंचायत के एक दो वार्ड की छोड़ दिया जाए तो पंचायत सरकार भवन जाने के लिए दस किलोमीटर से अधिक दूरी तय करना पड़ेगा।
इस बैठक में उपस्थित लोगों ने आक्रोश जाहिर करते हुए एक स्वर में कहा कि अगर अबिलम्ब छपराढी गांव स्थित निर्माण हो रहे पंचायत सरकार भवन की कार्य पर रोक लगाकर विरौल मौजे में नए सिरे से पंचायत सरकार भवन की निर्माण कार्य शुरू नही हुआ, तो हम लोग सड़क पर उतरकर आंदोलन करेंगे।
इस मौके पर राम कलेवर यादव, दिनेश साफी, संजू देवी, दुखिया देवी, साजो देवी, धर्म शीला देवी, अक्षवर यादव सहित अन्य लोग मौजूद थे।