MADHUBANI / KHAJAULI NEWS :
मधुबनी/खजौली : मधुबनी जिले के खजौली प्रखंड क्षेत्र स्थित भकुआ पंचायत के ढोलबज्जा मरार गांव स्थित उत्क्रमित मध्य विद्यालय के परिसर में नवनिर्मित भव्य राधा कृष्ण के मंदिर में आगामी 30 अप्रैल बुधवार को राधा कृष्ण की मूर्ति स्थापना एवं प्राण प्रतिष्ठा को लेकर 551 कन्याओं के द्वारा भव्य कलश शोभा निकाला गया। कलश शोभा को विधिवत रूप से जिप सदस्य दीपक कुमार सिंह, कारीराम यादव, समाजिक कार्यकर्ता राम नरेश यादव सहित आगंतुक अतिथियों के द्वारा झंडी दिखाकर रवाना किया गया।
इस दौरान कलश शोभा यात्रा में शामिल कन्याओं ने नूतन वस्त्र से सुसज्जित होकर गांव की परिक्रमा करते हुए सुक्की गांव के साइफन पुल स्थित पवित्र कमला नदी से जल भरकर जय जय श्री कृष्ण की जयकारों से वातवरण गूँजमय बना हुआ था। कलश शोभा यात्रा विभिन्न गांव की परिक्रमा करते हुए पुनः पूजा पंडाल पहुचा, जहां पंडित पुरुषोत्तम दास ने पुजारी संजय ठाकुर, कृष्णदेव सिंह, विनोद यादव और प्रदीप कुमार को संयुक्त रूप से मंत्रोचारण के साथ के साथ विधिवत रूप से सभी कलस को स्थापित किया।
इस दौरान आयोजन समिति के सदस्य ने बताया कि इस पांच दिवसीय कार्यक्रम में जहां बुधवार को कलश स्थापना किया गया है। वहीं सोमवार से मंगलवार तक वैदिक पूजा हवन, अधिवास का आयोजन किया जाएगा।
वहीं, बुधवार को हवन पुष्प अधिवास के साथ राधा कृष्ण की मूर्ति स्थापित कर प्राण-प्रतिष्ठा के साथ कृष्ण धुन की अष्टयाम का आयोजन किया जाएगा।
वहीं, गुरुवार को आयोजित कार्यक्रम को पूर्णाहुति के साथ विशाल साधु भंडारा का आयोजन किया जाएगा।
इस बाबत आयोजन समिति के सदस्यों ने संयुक्त रूप से बताया कि इस पांच दिवसीय कार्यक्रम के साथ संत प्रवचन व सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा।
इस मौके पर शिव कुमार भंडारी, गोपाल मरीक, अमरेश कुमार, साधु गोहीवार, योगेन्द्र यादव, राम उदगार यादव, राम उदय यादव, राधेश्याम ठाकुर, राम नाथ यादव, संतोष यादव, संतोष सिंह, दिनेश यादव, रामचरित्र ठाकुर, सियाराम यादव, दिनेश ठाकुर, रामदेव चौधरी सहित अन्य मौजूद थे।